नई दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर नार्थ एवेन्यू में सेवा उत्सव के रूप में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल के नेतृत्व में मनाया गया । मुख्य अतिथि सांसद रामदास तडस थे। अतिथियों ने भाजपा का ध्वज फहराया और केक काटकर बधाई दी । इसके बाद भाजपा के पितृ पुरुष श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अमर रहे के नारे लगाया । कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में स्थापना दिवस को लेकर विशेष उत्साह देखा गया । मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू राठौर, उपाध्यक्ष रीता शर्मा, जिला मंत्री संतोष साहू, पूर्वांचल मोर्चा उपाध्यक्ष जगदम्बा सिंह, प्रवक्ता अजय पांडे, बृज शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष रामसेवक साहू, मंजू साहू, पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे। सांसद रामदास तडस ने कहा कि बीजेपी इतनी बड़ी राजनीतिक पार्टी यूं ही नहीं बनी है। कई शख्सियतों ने इसे फर्श से अर्श तक पहुंचाया है । लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने इसे सबसे ज्यादा ऊंचाई प्रदान की है । अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा निरन्तर यह कार्य किया जा रहा है। पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष व अन्य सभी ने न केवल दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया बल्कि पूर्वोत्तर तक में बीजेपी का झंडा लहरा दिया । जहां सत्ता के लिए कभी बीजेपी के नेता सोचते भी नहीं थे। प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी हो चुकी है । पार्टी के पास देश की लगभग 70 फीसदी आबादी का साथ है । पार्टी की स्थापना को अब तक पूरे 42 साल हो चुके हैं । 1984 में दो सीटों वाली पार्टी आज पूर्ण बहुमत में है।