नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में स्थित कडक़डड़ूमा मार्केट के रख-रखाव और उसमें मौजूदा सुविधाएं सुदृड़ करने के लिए इस मार्केट को अगले 15 सालों के लिए पीपीपी मॉडल के आधार में विकसित किए जाने की योजना है। कडक़डड़ूमा मार्केट के रख-रखाव और उसे विकसित करने के लिए बनाई गई योजना के अनुसार इस उद्देश्य के चयनित ठेकेदार जो निगम को 5 लाख रुपए मासिक लाइसेंस फीस जोकि 10 प्रतिशत की दर से प्रत्येक वर्ष बढ़ाई जायेगी,का भुगतान करेगा,उसे पूर्वी दिल्ली नगर निगम की नीतियों के अनुसार पार्किंग चार्ज, मार्केट परिसर में विज्ञापन लगवाने, मार्केट में स्थित दुकानदारों से उनकी दुकान के अनुपात में सफाई चार्ज लेने के अधिकार दिया जाएगा निगमायुक्त विकास आनंद ने बताया कि कडक़डड़ूमा स्थानीय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पूर्वी निगम क्षेत्राधिकार में एक प्रमुख शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है और इसे डीडीए द्वारा 26000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में विकसित किया गया था। इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मौजूदा सेवाएं बदहाल स्थिति में हैं और इसमें सुधार की आवश्यकता है। इस स्थानीय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को आधुनिक शॉपिंग प्लाजा में विकसित करने और मौजूदा सेवाओं को अपग्रेड करने के लिएए जिसकी अनुमानित लागत लगभग 500 लाख रुपए है।