नई दिल्ली- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को सुल्तानपुरी में नमो सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान गुप्ता ने कहा कि पिछले 7 सालों में केजरीवाल सरकार ने एक भी राशन कार्ड नहीं बनवाया, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गी झोपड़ी वासियों के लिए उज्जवला योजना के तहत चूल्हा गैस सिलेंडर एवं बीमा और रेहड़ी पटरी वालों के लिए स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए तक का लोन देने का काम किया है। गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी में या गंदा पानी आ रहा है, या सीवर की समस्या है, बिजली के बड़े बिल आ रहे हैं या फिर सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा है तो उसके लिए नमो सेवा केंद्र झुग्गीवासियों के ह? में लडाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करने का वादा करके सत्ता पाने वाले केजरीवाल आज सब भूलकर पंजाब में जाकर महिलाओं को 1000 रुपए देने की बात तो करते हैं लेकिन दिल्ली की महिलाओं के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। दूसरे राज्यों में चुनावी वादे करने वाले केजरीवाल के पास दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के लिए ना ही नियति है और ना ही कोई नीति है। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीबों के हक में काम करती रहेगी।