नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजधानी के जिम और स्पा तुरंत खोलने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आग्रह किया है कि वह इस बारे में उपराज्यपाल अनिल बैजल को तुरंत प्रस्ताव भेजें ताकि जिम और स्पा भी खोले जा सकें। बिधूड़ी ने सवाल किया है कि जब कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं तो लोगों की सेहत से जुड़े जिम और स्पा को खोलने के लिए दिल्ली सरकार ने अब तक प्रयास क्यों नहीं किए। उन्होंने कहा कि बाजारों से वीकेंड कफ्र्यू और ऑड-ईवन जैसी पाबंदियों को हटाया जा चुका है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट, बार और सिनेमा को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। बसों और मेट्रो को पूरी केपेसिटी से चलाया जा रहा है। यहां तक कि ऑटो और टैक्सियों में भी पूरी क्षमता से यात्री चल रहे हैं। ऐसे में सिर्फ जिम और स्पा से ही भेदभाव क्यों किया जा रहा है। बिधूड़ी ने कहा कि कोरोना के दौरान फिटनेस इंडस्ट्री ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। पिछले दो सालों से इन्हें लगभग बंद ही रखा गया है। दिल्ली में 5 हजार से ज्यादा जिम हैं और इस इंडस्ट्री से एक लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। उनके लिए भूखों मरने की नौबत आ गई है। बिधूड़ी ने कहा कि कोरोना के केस कम होने के बाद अब लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए भी फिटनेस बहुत जरूरी है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोग खुले में भी करसत नहीं कर पा रहे। ऐसे में जिम और स्पा खोलना लोगों की सेहत के लिए भी जरूरी है। इसलिए दिल्ली सरकार तुरंत कदम उठाए और उपराज्यपाल को प्रस्ताव बनाकर भेजे कि अब इस इंडस्ट्री को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए खोलने का समय आ गया है।