नई दिल्ली- कश्मीरी गेट इलाके में निर्माण के एक महीने में तीन मंजिला इमारत का गिरना बिल्डर और भाजपा की सांठगांठ का नतीजा है। इस हादसे में सात लोग घायल हुए, जानकारी के बावजूद भाजपा ने लोगों की जान खतरे में डाली। यह कहना है आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का। प्रेस कांफ्रेंस कर पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी के लालची स्वभाव ने लोगों की जान जोखिम में डाल दिया। बिल्डर के साथ सांठगांठ कर अवैध निर्माण किया और निर्माण के एक महीने बाद ही इमारत ढह गई, जिसमें 7 लोग घायल हो गए, जबकि आप के विधायक ने कई बार पत्र लिखकर एमसीडी में बैठी भाजपा को जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुर्गेश पाठक ने कहा कि आप भाजपा के सभी पार्षदों, मेयर और अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा इसकी जांच कराएगी। वहीं, नॉर्थ एमसीडी के एलओपी विकास गोयल ने कहा कि इसकी जांच कराई जाए तो इसमें भाजपा का कोई नेता या कोई रिश्तेदार ही बिल्डर मिलेगा। आप नेता ने कहा कि हमने पता लगाया है कि एमसीडी ने इसका नक्शा पास किया था या नहीं। यदि 100 गज तक की इमारत है, तो सरल स्कीम के जरिए आसानी से नक्शा पास हो सकता है। इस 180 गज की इमारत का नक्शा सरल स्कीम से पास कराया गया था। जबकि यह संभव ही नहीं है। यानी इस इमारत का नक्शा अवैध तरीके से पास किया गया था। स्पष्ट है कि नक्शा पास कराने के लिए बिल्डर ने भाजपा को पैसा खिलाया है। पाठक ने कहा कि बिल्डरों और भारतीय जनता पार्टी की मिलीभगत के कारण इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं। विशेषकर गौर सिटी में इस तरह की घटनाएं बहुत हो रही हैं। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं की यदि इसकी जांच कराई जाए तो इसमें भाजपा का कोई नेता या कोई रिश्तेदार ही बिल्डर होगा। अपनी जेब भरने के लिए इन लोगों ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी, इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है।