नई दिल्ली – इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ रही कंपनी, बीएनसी मोटर्स ने अपने नए इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल मॉडल, द चैलेंजर एस125 को लॉन्च किया है। द चैलेंजर एस110 पर आधारित यह नया एस125 मॉडल अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस और विस्तारित रेंज के साथ इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र को नए अंदाज में पेश करने के लिए तैयार है। द चैलेंजर एस 125 एक अतिरिक्त बैटरी से लैस है, जिससे इसकी क्षमता 4.2 किलोवॉट बढ़ जाती है और इसकी रेंज को दोगुना विस्तारित किया जा सकता है। इस बदलाव की वजह से यह गाड़ी 180 किमी. की दूरी ईको मोड में पूरा कर सकती है- इसकी वजह से यह लगभग हर यूजर के लिए पर्याप्त है। पीक मोटर आउटपुट 3kw का है और यह 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल करती है। चार्जिंग का काम, एक मानक पोर्टेबल चार्जर पूरा करता है। अतिरिक्त भुगतान पर खरीदारी के लिए फास्ट चार्जर भी उपलब्ध है। अनिरुद्ध रवि नारायण, सीईओ, बीएनसी का कहना है, हम ग्राहकों की मानसिक शांति सुनिश्चित करना चाहते हैं, जब वे हमारी गाड़ियां खरीद रहे हों। बैट्रियों पर 5 बेमिसाल साल या 1 लाख किमी की वारंटी के साथ हम इस इंडस्ट्री में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसके साथ चेसिस पर 7 साल से अधिक असीमित किमी, ज्यादातर यूजर्स के लिए गाड़ी के पूरे जीवनकाल को कवर करता है। द चैलेंजर एस 125 को 1, 59,999 रुपए के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसकी बुकिंग अब शुरू हो चुकी हैं।