नई दिल्ली- सीआर पार्क थाना पुलिस ने एक ऐसे झपटमार को गिरफ्तार किया है जो सर्जिकल ब्लेड मारकर लोगों से लूटपाट करता था। आरोपित की पहचान अंबेडकर निवासी सचिन लाखन के रूप में हुई है। वह अंबेडकर नगर थाने का बीसी है। पुलिस ने आरोपित से पांच मोबाइल, लूट की एक मोटरसाइकिल और एक सर्जिकल ब्लेड बरामद किया है।इस गिरफ्तारी से पुलिस ने लूटपाट के पांच मामलों का पर्दाफाश करने का दावा किया है। दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि झपटमारों को दबोचने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को पता चला कि दक्षिणपुरी के महिला मंगल की ओर से झपटमार के आने की सूचना मिली थी। इस पर सीआर पार्क थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर रितेश शर्मा के नेतृत्व में एसआइ जितेंद्र मलिक, विशाल तिवारी, कांस्टेबल हिमांशु व गौरव आदि की टीम ने ट्रैप लगाकर दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपित सर्जिकल ब्लेड लेकर चलता था और ज्यादातर ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाता था जो सडक़ पर मोबाइल पर बात करते हुए चलते हैं। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल पर बात कर रहे लोगों के हाथ पर सर्जिकल ब्लेड मार देता था जिससे मोबाइल तुरंत उसके हाथ से छूट जाता है। उसने बताया कि बिना ब्लेड मारे मोबाइल झपटने पर कई बार लोग मोबाइल नहीं छोड़ते हैं लेकिन हाथ घायल हो जाने पर पीडि़त के हाथ से मोबाइल तुरंत छूट जाता है। वहीं, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जेबतराशी में भी यह ब्लेड काम आता है। आरोपित के खिलाफ चोरी वह लूटपाट के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।