नई दिल्ली- चाकू लेकर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए घात लगाए बैठे दो बदमाश वारदात को अंजाम देने के पहले ही पुलिस के चंगुल में फंस गए। इलाके में गश्त कर रही न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को घेरकर दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान रोहन और अनिल के तौर पर की गई है, जो गोविंदपुरी और ओखला इलाके के रहने वाले हैं। इन आरोपियों में आरोपी रोहन काफी कुख्यात बदमाश है और वह गोविन्दपुरी थाने का बीसी भी है। वह लूटपाट समेत 25 आपराधिक वारदातों में शामिल रह चुका है।
घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ-ईस्ट ईशा पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने छीने गए 6 मोबाइल फोन बरामद करते हुए चार आपराधिक वारदातों को सुलझाने का दावा किया है। साथ ही इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाने के एसएचओ सुमन कुमार की निगरानी में कांस्टेबल जोनी और राम किशन गत 8 फरवरी को तैमूर नगर इलाके में गश्त कर रहे थे। जहां पुलिस को देखने के बाद एक शख्स अचानक से उठकर वहां से जाने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने जब उसे रुकने को कहा तो वह भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने रोहन नामक उस बदमाश को भागकर दबोच लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से चाकू और छीना गया मोबाइल बरामद किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने बताया कि वे शराब और ड्रग्स की जरूरत के लिए वारदात करते हैं।