नई दिल्ली – किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी (हरी कृष्णा ग्रुप) ने किसना डायमंड मैराथन के 10वें ऐतिहासिक संस्करण के तहत दिल्ली में पहली बार सफल आयोजन किया। यह मैराथन जहाँ मुंबई में अपने 10वें संस्करण में आयोजित हुई, वहीं दिल्ली सहित भारत के अन्य 56 शहरों में पहली बार किसी ज्वेलरी ब्रांड द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया। यह राष्ट्रव्यापी पहल ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ थीम के अंतर्गत 57 शहरों में एक साथ संपन्न हुई और इसे आधिकारिक रूप से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रयास के रूप में पंजीकृत किया गया। दिल्ली में आयोजित इस मैराथन में बड़ी संख्या में धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं, मुंबई में 5,000 से अधिक प्रतिभागियों ने 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी श्रेणियों में भाग लेकर इस 10वें संस्करण को ऐतिहासिक बनाया। दिल्ली सहित अन्य शहरों में पहली बार 5 किमी एवं 10 किमी की दौड़ का आयोजन किया गया, जो सुबह 7 बजे एकसाथ प्रारंभ हुई। इस अवसर पर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा दिल्ली में किसना डायमंड मैराथन का पहला आयोजन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुंबई में 10 वर्षों की सफल यात्रा के बाद अब इस पहल को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देना ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के हमारे संकल्प को और सशक्त करता है।कार्यक्रम में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के सीओओ श्री राजेश पुरोहित ने कहा दिल्ली जैसे प्रमुख शहर में पहली बार किसना डायमंड मैराथन का आयोजन यह दर्शाता है कि फिटनेस और सामाजिक जिम्मेदारी को साथ लेकर चलना आज समय की आवश्यकता है। इस आयोजन में किसना के फ्रेंचाइज़ पार्टनर्स, व्यापारिक सहयोगी तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने धावकों का उत्साहवर्धन किया।मैराथन से प्राप्त समस्त आय को स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित किया गया।किसना डायमंड मैराथन, भारत की एकमात्र ज्वेलरी ब्रांड-प्रेरित मैराथन, फिटनेस और सामाजिक सरोकारों के सशक्त संगम के रूप में अपनी पहचान को और अधिक मज़बूत करती है।
