बारगढ़- ओडिशा सरकार और केंद्र द्वारा फसल बीमा दावों एवं सब्सिडी से संबंधित मुद्दों को हल करने के उपायों की घोषणा किए जाने के बावजूद बारगढ़ जिले के पद्मपुर में किसानों का धरना जारी है।पद्मपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के बीच किसानों ने धरना जारी रखने का फैसला किया है।राजाबोड़ा कृषक संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसान पद्मपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि उन्हें सरकारी घोषणाओं पर विश्वास नहीं है क्योंकि पहले भी किसानों को कई बार ठगा गया है। संगठन के अध्यक्ष बंचानिधि नायक ने संवाददाताओं से कहा, किसानों को फसल बीमा के दावे और सूखे से जुड़ी सब्सिडी की राशि उनके बैंक खातों में मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। गौरतलब है कि पद्मपुर विधानसभा क्षेत्र के 2.59 लाख मतदाताओं में करीब 82 फीसदी किसान हैं। सरकार की घोषणाओं का किसानों पर कोई प्रभाव नहीं पडऩे का उल्लेख करते हुए संगठन के नेताओं ने कहा कि पद्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में किसान राजनीतिक दलों को करारा जवाब देंगे।गठन के नेता रमेश महापात्रा ने कहा, हम 21 सितंबर से फसल बीमा दावों की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और अब नवंबर के मध्य में, उपचुनाव से ठीक पहले, केंद्र ने घोषणा की कि मामला सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा, हमें घोषणाओं पर भरोसा नहीं है। बैंक खातों में पैसा आने के बाद ही किसान आंदोलन खत्म करेंगे। हम भीख नहीं मांग रहे बल्कि अपने बीमा दावों के भुगतान की मांग कर रहे हैं।