नई दिल्ली- दिल्ली की सरिता विहार थाना पुलिस ने मोबाइल झपटकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस टीम ने आरोपियों अर्जुन और कपिल के पास से एक मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरिता विहार थाने में तैनात कांस्टेबल सूबे और सनी इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान जब वह पीर बाबा रोड पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक चोर चोर चिल्ला रहा था। पुलिस टीम ने देखा कि स्कूटी सवार दो लोग मोबाइल झपटकर भाग रहे थे। पुलिस टीम ने उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया। आरोपी के पास से तलाशी लेने पर झपटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।