नई दिल्ली – खनिज, धातु, धातुकर्म और सामग्री पर आयोजित होने वाले सबसे बड़े ट्रेड शो, 14वें एमएमएमएम एक्सपो की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह अंतरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी 27 से 29 सितंबर, 2024 तक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, यशोभूमि में आयोजित की जाएगी। यह भारत में मिनरल्स, मेटल्स, मेटलर्जी और मैटेरियल्स से जुड़े उद्योगों का सबसे बड़ा आयोजन होगा। हाइव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गगन साहनी ने सोमवार को एक्सपो की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक संस्करण के साथ इस आयोजन की महत्ता बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार भी 10 से अधिक देशों के 300 से ज्‍यादा प्रदर्शक हिस्सा लेंगे, जबकि 12 हजार से अधिक खरीदार दक्षिण एशिया से यहां पहुंचेंगे।साहनी ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स-दिल्ली चैप्टर और वर्ल्ड मेटल फोरम के सहयोग से किया जा रहा है। इसके 2024 संस्करण में चीन, यूरोपीय देशों और रूस के लिए अलग-अलग पवेलियन बनाए जाएंगे, जो व्यापार और तकनीकी साझेदारी को बढ़ावा देंगे।एमएमएमएम 2024 एक्सपो में विभिन्न संयुक्त उद्यम, साझेदारियां, निवेश और तकनीकी आदान-प्रदान से देश में खनिज, धातु और सामग्री उद्योगों की प्रगति को बल मिलेगा। यह अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी न केवल व्यापार को आगे बढ़ाने का मौका देगी बल्कि सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी और नवाचार में नए अवसर भी प्रदान करेगी। साहनी ने कहा कि 2023 के वित्तीय वर्ष में भारत के विनिर्माण क्षेत्र में 4.7% की वृद्धि हुई, जिसका श्रेय विमानन, भारी इंजीनियरिंग, मोटर वाहन, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हुई व्यापक प्रगति को जाता है। इस एक्सपो से उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ संवाद करने का सुनहरा अवसर मिलेगा, जो इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।