नई दिल्ली- रेलपथों की संरक्षा, सुरक्षा सहित अन्य विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए शनिवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अमेठी-रायबरेली-आलमनगर वाया ट्रांसपोर्ट रेलखंड का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में महाप्रबंधक ने मुख्यालय के अन्य अधिकारियों, मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे,लखनऊ सुरेश कुमार सपरा व मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ मंडल के अमेठी-आलमनगर वाया ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए गहनता से निरीक्षण किया। इस खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए इस विषय में अमल में लाई जाने वाली कार्यप्रणालियों व अन्य प्रगतिशील कार्यों को भलीभांति परखा। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस रेलखंड पर स्थित अमेठी, गौरीगंज, फुर्सतगंज,रायबरेली,आलमनगर,ट्रांसपोर्टनगर स्टेशनों पर पहुंचकर संरक्षा व रेल संचालन से जुड़े कार्यालयों एवं स्थलों का भलीभांति अवलोकन किया। संरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए इस संबंध में आवश्यक अभिलेखों, दस्तावेजों का अवलोकन तथा रखरखाव, पैनल रूमों इत्यादि का जायजा लिया साथ ही समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल ट्रैकों,संकेतकों,सिग्नल प्रणाली, रेलपथों की सुरक्षा एवम संरक्षा कार्यो की प्रणाली इत्यादि का निरीक्षण करते हुए संरक्षा सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों से संवाद करते हुए सभी को उत्कृष्ट, अनुशासित एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। महाप्रबंधक ने अमेठी स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन अधीक्षक से संरक्षा व सुरक्षा संबंधी विषयों पर संवाद किया एवं संरक्षा संबंधी उपकरणों की उपलब्धता एवं रखरखाव इत्यादि को परखा व गौरीगंज में वृक्षारोपण,ट्रैकशन डिस्ट्रीब्यूशन डिपो का निरीक्षण,लोदी नाला के निकट टावर वैगन शेड व टावर वैगन का प्रारंभ एवं रेलपुल संख्या 443 व नैया नाला पर रेलपुल का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक द्वारा गेट संख्या 119 सी व 124सी का निरीक्षण करते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्यरत कर्मचारियों अरविन्द कुमार व निसार अहमद, धर्मराज, सुरेश को नकद पुरस्कार प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। फुर्सतगंज में महाप्रबंधक ने रेल पथ की संरक्षा को परखते हुए ट्रैकमैंन की गैंग का उत्साहवर्धन करते हुए नगद पुरस्कार दिया इसक्रम में रायबरेली स्टेशन की स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण व चिकित्सकों से हाल-चाल लिया, रनिंग रूम व लोको पायलेट लॉबी में गार्ड व लोको पायलेट से संवाद किया एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए नगद पुरस्कार दिया।