नई दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद से मुगलशासकों के नाम वाली आधा दर्जन सडक़ों के नामों को बदलकर उनका नाम महर्षि वाल्मिकी, महाराणा प्रताप, जनरल बिपिन रावत एवं डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के नामों पर रखने की मांग की। कुछ दिन पहले ही गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उन्हें हुंमायूपुर, युसूफ सराय, बेगमपुर, सैदुल अजाब, हौजखास समेत 40 गांवों के नामों को बदलकर उनका नाम देश के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, दिल्ली दंगा के पीड़ितों, प्रसिद्ध कलाकारों एवं खिलाडय़िों के नामों पर रखने का प्रस्ताव दिया था।एनडीएमसी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के कई साल बाद भी दिल्ली की कुछ सडक़ों के नाम गुलामी के प्रतीक बने हुए हैं। गुप्ता ने मांग की है कि तुगलक रोड का नाम बदलकर उसका नाम गुरू गोविंद सिंह के नाम पर तथा बाबर लेन का नाम बदलकर उसका नाम क्रांतिकारी खुदीराम बोस के नाम पर रखा जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम लेन , हुंमायू रोड का नाम बदलकर महर्षि वाल्मिकी रोड और शाहजहां रोड का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत रोड किया जाएं।गुप्ता ने कहा, यह हमारी मांग है कि गुलामी के प्रतीक तुगलक रोड का नाम बदलकर गुरू गोविंद सिंह मार्ग किया जो इन महान हस्ती के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना होगा। उन्होंने यह भी मांग की कि अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंती पर महाराणा प्रताप रोड किया जाए क्योंकि उन्होंने मुगलों के विरूद्ध लड़ाई लड़ी और वह हिंदुओं का गर्व समझे जाते हैं।