नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में 11वीं के छात्र को बदमाशों ने मोबाइल लूट का विरोध करने पर चाकू से गोद दिया। दोनों बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए। पीडि़त छात्र ने अपने परिजनों को वारदात के बारे में जानकारी दी। परिजनों ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों बदमाश उमर और अनुस के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों बदमाश फरार है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीडि़त छात्र 18 वर्षीय श्याम अपने परिवार के साथ जेजे कॉलोनी ख्याला में रहता है और 11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। पीडि़त ने बताया कि 5 जनवरी की दोपहर पीडि़त अपने घर के पास पार्क में खेलने के लिए गया था। इसी दौरान अनुस वहां आ गया और पीडि़त को अकेले में ले जाकर उससे 20 रुपए की मांग करने लगा। पीडि़त ने पैसे न होने की बात करते हुए पैसे देने से मना कर दिया। इसी दौरान उमर वहां पहुंचा और दोनों ने पीडि़त का मोबाइल छीनना शुरू कर दिया। पीडि़त ने विरोध किया तो दोनों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर चाकू से पीडि़त पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दो वार किए और वहां से फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद पीडि़त ने परिजनों को बताया कि परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।