नई दिल्ली – मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के देवली विधानसभा में विशाल रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन के ‘आप’ प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए वोट मांगे. रोड शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. यही नहीं घरों की छतों से भी लोगों ने सुनीता केजरीवाल का अभिवादन किया. इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने भी हाथ जोड़ कर दिल्ली की जनता से आशीर्वाद लिया. उन्होंने दिल्लीवालों से कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की हर महिला को एक हजार रुपए देने की घोषणा की है. इसीलिए आपके सीएम को जेल में डाल दिया, ताकि महिलाओं को एक हजार रुपए महीना न मिल सके. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपके सीएम शेर हैं और अपनी माताओं-बहनों को हजार रुपए महीना देकर ही दम लेंगे.सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आपके सीएम अरविंद केजरीवाल को जबरदस्ती जेल में डाला हुआ है. अभी तक किसी कोर्ट ने उनको दोषी नहीं माना है. उन्होंने कहा कि इससे पहले कोई व्यक्ति तब जेल जाता था, जब अदालत उसे दोषी ठहरा देती थी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक सच्चे देशभक्त, ईमानदार और पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. हमारी शादी के 30 साल हो गए. मैं 30 साल से उनको देख रही हूं. जब हमारी शादी तय हुई तो उन्होंने मुझसे एक ही सवाल पूछा कि मेरे समाज सेवा करने से तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं होगी? उनके मन में एक ही जूनून है कि आदमी आदमी की जिंदगी कैसे बेहतर किया जाए.सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे कर दिए.अब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है. मोहल्ला क्लीनिक बना दिए और सरकारी अस्पताल अच्छे कर दिए. अब वहां अच्छा इलाज होता है.अब महिलाओं को हर महीने हजार रुपए भी देंगे. इसलिए इन लोगों ने चुनाव के समय में आपके मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया. जिससे अरविंद केजरीवाल की आवाज आप तक न पहुंच पाए. सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि आपके अरविंद केजरीवाल शेर हैं,उन्हें कोई झुका नहीं सकता और तोड़ नहीं सकता. अरविंद केजरीवाल भारत मां के सच्चे लाल हैं. उन्होंने कहा कि अब आप सबको अपने वोट की ताकत को समझना होगा. 25 मई को सभी को वोट देने जरूर जाना है और झाडू का बटन दबाकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान को जीताना है.केजरीवाल की पत्नी ने कहा कि 2011 में एक बहुत बड़ा आंदोलन हुआ. उस दौरान उन्होंने लोगों के हक के लिए दो बार लंबे-लंबे अनशन किए. उन्होंने 13-14 दिन तक कुछ नहीं खाया. अरविंद केजरीवाल को शुगर है और रोजाना इंसुलिन ले रहे हैं. डॉक्टर्स ने अनशन के लिए मना किया, लेकिन उन्होंने जनता के हक के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी.