नई दिल्ली – किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘नरेंद्र मोदी सक्षम युवा अभियान’ के तहत आज एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव पाठक के नेतृत्व में इस पदयात्रा ने क्षेत्र के युवाओं के बीच अभूतपूर्व उत्साह और उमंग पैदा की।
यह पदयात्रा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरी, जिसमें मुबारकपुर, मुबारकपुर स्कूल, विद्यापति नगर (उगना मंदिर), ई-ब्लॉक इंदर इनक्लेव, जलदीप इंटरनेशनल स्कूल रोड, सोम बाजार रोड, दुर्गा चौक, नाग मंदिर, 70 फुट रोड, और लाल मंदिर (मिथिला विहार) जैसे कई प्रमुख स्थान शामिल थे। पदयात्रा के दौरान 150 से अधिक युवाओं का अभियान में पंजीकरण किया गया, जो इस पहल की व्यापक स्वीकृति को दर्शाता है।राजीव पाठक ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें नई स्किल्स के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है। उन्होंने कहा, “यह पहली बार है जब क्षेत्र में युवाओं को ध्यान में रखकर इतना बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।राजीव पाठक ने पदयात्रा के दौरान युवाओं और जनता को संबोधित करते हुए घोषणा की कि इस अभियान को अगले पांच वर्षों तक जारी रखा जाएगा। पहले पंजीकरण की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2024 थी, लेकिन युवाओं के उत्साह को देखते हुए इसे लंबी अवधि के लिए विस्तार दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में रोजगार मेले और निःशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को उनके सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा। इस पदयात्रा में युवाओं की भारी भागीदारी और उत्साह देखने को मिला। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।