नई दिल्ली – शहीद शिव कुमार की प्रतिमा को लेकर दिल्ली के दौराला गांव के लोग बहुत परेशान थे प्रतिमा की स्थापना को लेकर बार बार अड़चन आ रही थी। आज वहीं भव्य भंडारे व हवन का आयोजन किया गया जिसके बाद दौराला वासिओं में ख़ुशी का माहोल है। समाजसेवी विनीत यादव अपनी टीम के साथ दौराला गांव पहुंचे। शहीद शिव कुमार के परिवार ने समाजसेवी विनती यादव को सम्मानित करते हुए बताया कि विनीत यादव के प्रयासों से ही आज गांव में शहीद शिव कुमार की प्रतिमा बनाई गई है। विनीत यादव का इसमें बहुत सहयोग रहा है। इस प्रतिमा के लिए विनीत यादव ने काफी लड़ाई लड़ी जिसके बाद शहीद शिव कुमार की इस प्रतिमा की स्थापना की गई। विनीत यादव ने बताया कि शहीद शिव कुमार की प्रतिमा स्थापित होना बहुत जरूरी था। शहीद शिव कुमार ने हमारे देश के लिए जो बलिदान दिया है। उसे आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखेगी। ऐसे महान व्यक्ति से प्रेरणा लेकर हमे अपने जीवन में देश प्रेम की भावना को बनाए रखना चाहिए।