नई दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने विधानसभा में अभिभाषण के दौरान द कश्मीर फाइल्स को झूठी फिल्म बताकर कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है। मुख्यमंत्री को इस बात का डर है कि यदि वह इस फिल्म को टैक्स फ्री कर देंगे तो एक विशेष समूह उनसे नाराज हो जाएगा। यह बात नेता सदन दक्षिणी दिल्ली नगर निगम इन्द्रजीत सहरावत ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए द कश्मीर फाइल्स को कर मुक्त कर देना चाहिए, परंतु वह इसे कर मुक्त करना तो दूर इसे अच्छी फिल्म के रूप में स्वीकार करने से भी बचते रहे हैं। उनके अभिभाषण से लगता है कि उन्हें कश्मीरी हिदुओं की पीड़ा से कोई लेना देना नहीं है।