गुरूग्राम – गत वर्षो की भाति इस बार भी खाटू श्याम् मित्र मण्डल द्वारा भव्य संकीर्तन महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गईं है. जिसमे 28 मार्च को भव्य श्याम् ध्वजा यात्रा और 29 मार्च को भव्य संकीर्तन का आयोजन होगा. मण्डल से जुड़े संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव मित्तल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यो की एक बैठक संस्था के संरक्षक, विहिप के विभाग अध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेवी ईश्वर मित्तल जी के कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसमे मित्तल ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस बार भी भव्य संकीर्तन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसमे 28 मार्च को डी जे और बेंड बजे के साथ बाबा श्याम् की सवारी और भव्य ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी . जो भूतेश्वर मंदिर से शुरू होकर आयोजन स्थल श्री श्याम् फेबकेयर सेक्टर 10 ए मार्किट के सामने खांडसा रोड तक जाएगी . यात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया जायेगा . ध्वज स्थापना उपरांत 29 मार्च दिन शुक्रवार को भव्य श्याम् संकीर्तन महोत्सव का आयोजन होगा जिसमे विशेष आकर्षण चालीस फुट चौड़ा और बत्तीस फुट ऊँचा बाबा का दरबार होगा . श्रंगार में कलकत्ता से फूल और अन्य सामानो से सज्जा की जाएगी . आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल और अन्य 5 भजन गायक और गायिकाएं श्याम् रस की वर्षा करेंगे. आयोजन स्थल पर अनुमानित चार हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है. कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू ने अपने साथियो समेत आने की संस्तुति दे दी है .बैठक में सीताराम दाल वाले, सौरभ अग्रवाल, मुकेश सिंघल, अनिल, दिनेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अमित गुप्ता, हरि गोयल तलवाड़िया, सुशील सौदा, अरुण मित्तल, मुकुट गुप्ता, नरेन्द्र मित्तल, प्रमोद मित्तल, विकास मित्तल, अजय जैन, बी एल अग्रवाल, विजेंद्र सिंह, विजय कुमार, अंकुश और अमित ने भाग लिया.