नई दिल्ली- जम जम फाउन्डेशन के द्वारा हिन्दूराव अस्पताल में लगने वाली वरिष्ठ नागरिक सम्मान ओपीडी में एक वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल लगाकर अस्पताल आने वाले सभी लगभग 200 बुजुर्ग मरीजों को एक पानी की बोतल, जूस, बिस्कुट आदि वितरित किया गया, इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल में आएं सभी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत भी की गई।इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम के निर्देशक अस्पताल प्रशासन डॉ. अरुण यादव, जम जम फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान ,अध्यक्ष शमीम अहमद खान हिन्दूराव अस्पताल की अति चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू पाठक मेडिसन विभाग से डॉ. धर्मेन्द्र सिंह आई विभाग से ,डॉ. अनुराग ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहें हर घर तिरंगा अभियान के बारे में लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर भारत की आजादी की 75 वी वर्षगाठ पर हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रप्रेम की भावना को समस्त नागरिकों में जगाने के उद्देश्य को लेकर चलाया जा रहा है इसके तहत 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा।