नई दिल्ली-महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम जनता को जाम से राहत दिलाने और अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयासरत है। हमारे कर्मचारी इस काम में पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता लोग दोमुंहे सांप की तरह हैं। ये लोग खुद निगम अधिकारियों से कहते हैं कि मेरे वार्ड में अतिक्रमण की समस्या है, हमेशा जाम लगा रहता है, इसको तुरन्त हटाओ। मोहिनी ने वार्ड समिति में 23 जुलाई 2021,17 अगस्त 2021,23 सितम्बर 2021, 28 जनवरी 2022 और 11 फरवरी 2022 को तथा रेखा त्यागी ने 17 अगस्त 2021 और 23 सितम्बर 2021 को एवं नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी ने भी कई बार वार्ड समिति की बैठक में और सदन में भी अपने-अपने क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए बोला है जोकि बैठक की कार्रवाई में रिकॉर्ड किया गया है। लेकिन जब पूर्वी दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए सामने आती है तो ये लोग बिल से निकलकर बाहर आ गए और भाजपा पर दोष लगाने लगे। मोहिनी जीनवाल के धरने का एक पोस्टर दिखाते हुए महापौर ने कहा कि पहले निगम पार्षद सडक़ों से अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाने के लिए धरना देते हैं और जब निगम कार्रवाई करता है तो कुछ विशेष लोगों को खुश करने के लिए कार्रवाई का विरोध करते हैं। अब ये लोग अतिक्रमण रोधी अभियान में आड़े आ रहे हैं और निगम की कार्रवाई को रोक रहे हैं। ये लोग अब आरोप लगा रहे हैं कि अतिक्रमण के नाम पर मकान तोडऩे की धमकी दी जा रही है और लोगों से वसूली की जा रही है जबकि हकीकत में इनके ही लोग वसूली करने का खेल खेल रहे हैं। हाल ही में इनकी निगम पार्षद गीता रावत को सीबीआई ने रंगे हाथों रेहड़ी वाले से 20 हजार रुपए लेने के आरोप में पकड़ा है लेकिन ब?े शर्म की बात है कि इनकी पार्टी उनको बचा रही है और अभी तक पार्टी से निकाला नहीं गया है। इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता दोमुंहे सांप की तरह हैं जिनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।