लगेज और ट्रैवल के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाली कंपनी वीआईपी इंडस्ट्री लिमिटेड ने हाल ही में एक बेहद आकर्षक और प्रभावशाली अभियान ‘Where’s Next?’ लॉन्च किया है जिसके तहत ‘द अनब्रेकेबल वीआईपी माइस्त्रो’ की अनूठी रेंज को उपभोक्ताओं के सामने उतारा गया है.यह अभियान यात्राओं को लेकर ऐसे आधुनिक यात्रियों के जोश और जज़्बे का प्रतीक के रूप में सामने आया है जो आए दिन रोमांच की परिभाषाओं को बदल रहे हैं. 1986 में अपनी शुरुआत करने वाली कंपनी वीआईपी इंडस्ट्रीज़ अनवरत रूप से लगेज, बैकपैक और हैंडबैग की गुणवत्ता और नवीनता के उच्च मानकों को प्रस्तुत करने में अहम भूमिका निभाती आ रही है. उल्लेखनीय है कि 45 देशों में अपनी उपस्थिति रखने वाला यह ब्रांड नये-नये सफ़र के अनूठे रोमांच को महसूस करने का जज़्बा रखने वाले लोगों का हमसफ़र बनकर उनकी अनोखे सफ़र में हरदम उनका साथ देने के लिए बेहद उत्सुक है।उल्लेखनीय है कि इस अभियान की परिकल्पना जितनी अनूठी है, यह अभियान उतना ही आकर्षक भी है. साथ ही यह अभियान नये रास्तों को बनाने और नई संभावनाओं को तलाशने वाले लोगों के जोश का प्रतिबिम्ब भी है. दुनिया भर में सफ़र करने वाले आज के यात्री समंदर के गर्भ में पड़े टाइटैनिक से लेकर अंतरिक्ष और अंटार्कटिका से लेकर माउंट एवरेस्ट चढ़ने तक हर तरह की अद्भुत और रोमांचकारी यात्रा का अनुभव करने में यकीन करते हैं. ‘Where’s Next?’ अभियान ऐसे ही उत्साही लोगों के जज़्बे को देखकर तैयार किया गया है जो यात्राओं के नियमों से परे रोमांच की नई उंचाइयां को छूता है.इस अभियान के ज़रिए ‘द अनब्रेकेबल वीआईपी माइस्त्रो’ क अनूठी और आकर्षक रेंज को पेश किया जा रहा है, एक ऐसा लगेज हो मुसाफ़िरों के जुनून और रोमांच का अक्स है. बेहद उम्दा तरीके से डिज़ाइन किये गये वीआईपी माइस्त्रो के लगेज के दौरान ब्रांड की गुणवत्ता और नवीनता का पूरा ख़्याल रखा गया है. आपका सफ़र कितनी ही चुनौतियों से क्यों ना भरा हो, वीआईपी माइस्त्रो के रेंज को कुछ इस तरह से निर्मित किया गया है कि वो हमेशा आपका साथ निभाएंगे. इस रोचक अभियान को तैयार करके का श्रेय डेंत्सु वेबचटनी इंडिया को जाता है जिन्होंने वीआईपी माइस्त्रो के जज़्बे को बढ़िया ढंग से बयां किया है.वीआईपी इंडस्ट्री के वाइस-प्रेसिडेंट (मार्केंटिंग) प्रफुल्ल गुप्ता कहते हैं, “रोमांच से भरी दुनिया में वीआईपी इंडस्ट्रीज ‘द अनब्रेकेबल वीआईपी माइस्त्रो’ नामक एक नई रेंज को उपभोक्ताओं के सामने पेश करने के लिए बहुत ही उत्साहित है.’Where’s Next?’ नामक अभियान नई-नई जगहों पर सफ़र करने में रूचि रखने वाले आधुनिक लोगों की निडरता और उनके द्वारा दुनिया को एक्प्लोर करने के जज़्बे का प्रतीक है। वीआईपी माइस्त्रो के माध्यम से हम उपभोक्ताओं के लिए महज़ लगेज पेश नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक ऐसा साथी उपलब्ध कराने जा रहें जो असाधारण है. हम सफ़र से जुड़े रोमांच को महसूस करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले हमारे उपभोक्ताओं को वीआईपी माइस्त्त्रो के ज़रिए ऐसी अद्भुत यात्रा पर ले जाने के लिए तत्पर हैं जहां नामुमकिन कुछ भी नहीं है.वीआईपी इंडस्ट्रीज़ आपकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है ताकि आप पूरे आत्मविश्वास, स्टाइल और अटूट जज़्बे के साथ दुनिया भर में सफ़र का लुत्फ़ उठा सकें।