नई दिल्ली- आईपी यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इन्फर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नॉलजी के फाइनल ईयर के छात्र अभिनव गर्ग ने गेट-22 परीक्षा में कम्प्यूटर साइंस स्ट्रीम में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी के इसी स्कूल के हितेश पोपली दो साल पूर्व कम्प्यूटर साइंस स्ट्रीम में ही गेट परीक्षा के टॉपर थे। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इन्फर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नॉलजी कम्प्यूटर साइंस, इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के लिए देश के चुनिंदा सेंटर में से एक है। यहां दाखिला नेशनल लेवेल टेस्ट जी के स्कोर के आधार पर होता है। इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने अभिनव गर्ग तथा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इन्फर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नॉलजी के सभी संकाय और संकाय प्रमुख को बधाई दी। इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव शैलेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि ऐसे समय में जब यूनिवर्सिटी अपनी स्थापना की रजत जयंती मनाने जा रही है इस तरह की उपलब्धियां यूनिवर्सिटी को नई ऊंचाईयों की ओर अग्रसर कर रही हैं।