नई दिल्ली- आईपी यूनिवर्सिटी ने आरोग्य पीठ वेलनेस प्रा.लि. के साथ इस फील्ड से जुड़ी स्किल डिवेलप्मेंट के कुछ शॉर्ट-टर्म कोर्सेज शुरू करने के लिए करार किया है। इस करार के तहत यूनिवर्सिटी न्युरोथ्रेपी से जुड़े स्किल डिवेलप्मेंट आधारित शॉर्ट- टर्म कोर्सेज शुरू करेगी। इस करार नामे पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव शैलेंद्र सिंह परिहार और आरोग्य पीठ वेलनेस की ओर से उसके निदेशक आचार्य राम गोपाल दीक्षित ने हस्ताक्षर किए। आरोग्य पीठ वेलनेस प्रा.लि. वैकल्पिक हेल्थ केयर के छेत्र में सक्रिय है और न्यूरोथ्रेपी जैसी वैदिक चिकित्सा प्रणाली का प्रचार-प्रसार न सिर्फ अपने देश में बल्कि दुनिया के कोने-कोने में किया है। अब जबकि वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति की मांग बढ़ रही है, यह करार यूनिवर्सिटी के छात्रों के करार के लिहाज से महत्वपूर्ण है।