नयी दिल्ली-आईपी यूनिवर्सिटी के द्वारका कैम्पस मेंअमूल का मिल्क बूथ खोला गया। इसका उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव शैलेंद्र सिंह परिहार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब स्टाफ और छात्रों को उचित मूल्य पर दूध और दूध से बने समान कैम्पस में ही मिल सकेंगे। इस अवसर पर अमूल के वरिष्ठ कार्यकारी हर्षित तलवार भी मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा यूनिवर्सिटी के छात्रों की इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग जैसी गतिविधियों में भी उनकी कोआपरेटिव सोसायटी मदद करेगी। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के सामान्य प्रशासन के उप कुलसचिव डॉक्टर पंकज अग्रवाल भी मौजूद थे।