नई दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के सपने आजादी के 70 साल बाद भी पूरे नहीं हुए। अब आम आदमी पार्टी की सरकार ने इनके सपने को पूरा करना चालू किया है। शहीद भगत सिंह ने जिन सपनों के लिए परम कुर्बानी दी थी, उस पर किसी भी सरकार ने काम करने की कोशिश नहीं की और अभी तक केवल गंदी राजनीति हुई हैं। आप की सरकार ने लूटपाट, भ्रष्टाचार, गंदी और ओंछी राजनीति बंद कर शहीदों के सपने को पूरा करना चालू किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि दिल्ली के साथ-साथ पंजाब की आप सरकार ने सभी दफ्तरों में मुख्यमंत्री की जगह बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाने का निर्णय लिया। पूरी दुनिया ने देखा कि भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब की आप सरकार ने उनके गांव खटकडक़लां में जाकर शपथ ली। केजरीवाल ने कहा कि मैं अपील करता हूं कि भाजपा अपने सभी दफ्तरों के अंदर बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाएगी।