नई दिल्ली – भारत में वायर व केबल बनाने वाली अग्रणी कंपनी आरआर काबेल ने वायरों की एक नई रेंज लॉन्च की है। आज के दौर में खासकर जब तापमान बढ़ रहा है और बिजली की खपत भी ऐसे में ये वायरें बदलते वक्त की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। इस नई सीरीज में Flamex HR+FR, Superex Green HR+FR और Firex LS0H-EBXL जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं जो सुरक्षा, परफॉर्मेंस और पर्यावरण की रक्षा तीनों में बेहतर हैं।लॉन्च के इस मौके पर आरआर काबेल के कार्यकारी निदेशक श्री राजेश काबरा ने कहा, जब घर स्मार्ट हो रहे हैं और तापमान बढ़ रहा है, तो वायरों को भी बदलना होगा। हमारी नई रेंज आज की ही नहीं, बल्कि आने वाले समय की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है- चाहे वो बढ़ता तापमान हो या ज्यादा बिजली का दबाव या फिर सुरक्षा और पर्यावरण की जिम्मेदारी। Flamex HR+FR वायर यह वायर बहुत ज्यादा गर्म जगहों के लिए खासतौर पर बनाई गई है। ये 20% ज्यादा करंट ले सकती है और 85°C तक के तापमान पर भी सुरक्षित रहती है, जो कि आम FR वायरों से 15°C ज्यादा है। इसमें हीट रेसिस्टेंस (HR) और फ्लेम रिटार्डेंसी (FR) दोनों होते हैं, जिससे ये ज्यादा सुरक्षित बन जाती है। साथ ही, ये वायर लचीली होती हैं जिससे इसे लगाना आसान होता है। इसमें चूहे और दीमक से सुरक्षा देने वाली खास परत भी होती है, जिससे यह उन जगहों के लिए बेहतर बन जाती है जहां वायर की मजबूती और सुरक्षा दोनों जरूरी होती हैं- जैसे बिजली पैनल जैसा कोई यूटिलिटी स्पेस। इस वायर में हीट गार्ड टेक्नोलॉजी होती है और यह REACH व RoHS जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनी है। यानी कि इसमें 245 से ज्यादा हानिकारक रसायन नहीं होते। ये HR + FR वायर 85°C तक का तापमान झेल सकती है, जिससे ये गर्मी में भी सुरक्षित रहती है। इसमें एडवांस क्लास 2 कंडक्टर होता है जो वायर को मजबूत बनाता है और बिजली की बर्बादी को भी रोकता है। 100% प्योर इलेक्ट्रोलाइटिक कॉपर से बनी ये वायर ज्यादा बिजली प्रवाह देती है। साथ ही इसमें चूहे और कीड़ों से सुरक्षा देने वाली तकनीक भी है। इसकी हरी पैकिंग इसे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाने की पहचान है। Superex Green सिर्फ एक वायर नहीं, बल्कि उन लोगों की पसंद है जो परफॉरमेंस के साथ साथ पर्यावरण का भी ख्याल रखते हैं। Firex LS0H-EBXL वायर यह वायर सबसे कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर काम करती है। यह आम PVC वायरों से 2 गुना ज्यादा बिजली का भार सह सकती है और 900°C तक पिघले बिना टिक सकती है। ये मुमकिन हुआ है EBXL (इलेक्ट्रॉन बीम क्रॉस लिंकिंग) तकनीक और LS0H (लो स्मोक ज़ीरो हैलोजन) इंसुलेशन की वजह से। अगर आग लग जाए तो यह वायर सिर्फ पारदर्शी और ज़हरीले गैसों से मुक्त धुआं छोड़ती है, जिससे लोगों को बाहर निकलने में आसानी होती है। इसकी फ्लेक्सिबल डिजाइन से इंस्टॉलेशन आसान होता है। इसकी उम्र 60 साल से भी ज्यादा है और इसमें चूहे-दीमक से सुरक्षा भी पहले से मौजूद है। Firex उन जगहों के लिए आदर्श है जहां सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता जैसे ऊंची इमारतें, स्मार्ट होम्स, अस्पताल, होटल और सार्वजनिक इमारतें। सभी वायरों की खास बातें (कॉमन वैल्यू प्रपोजिशन):ये वायरें ज्यादा गर्मी और ज्यादा बिजली के भार को झेलने के लिए बनी हैं, इनमें 100% प्योर इलेक्ट्रोलाइटिक कॉपर का इस्तेमाल हुआ है, ये IS, REACH, RoHS, CE और CPR जैसे स्टैंडर्ड्स के अनुरूप हैं,चूहे और दीमक से सुरक्षा से लैस हैं इन नई लॉन्च के साथ, आरआर काबेल एक बार फिर अपने इस वादे को दोहरा रहा है कि वो वायरिंग की दुनिया में सुरक्षा, टिकाऊपन और बेहतर परफॉर्मेंस को नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।