नई दिल्ली- 24 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ आश्रम चौक अंडरपास का काम दिसंबर 2020 तक काम पूरा करना था, लेकिन यह काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लाखों लोगों को हर रोज भारी जाम का सामना करना पड़ता है। दिल्ली, नोएडा व फरीदाबाद आने-जाने वाले हजारों लोगों को रोजाना इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य में अव्यवस्था के कारण टै्रफिक पुलिस को भी यहां पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, जिसके लिए दोगुना स्टाफ तैनात करना पड़ता है। इतना ही नहीं अंडरपास के निर्माण के कारण फैली अव्यवस्था आश्रम चौराहे और अंडरपास के आसपास के इलाके में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। उधर, मथुरा रोड पर 78 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस 750 मीटर लंबे आश्रम अंडरपास का बार-बार काम रुकने से इसकी समय सीमा बढ़ाकर पहले मार्च 2021, जून 2021 और अगस्त 21 की गई। फिर सितंबर में बिजली की केबल बीच में आ जाने के कारण और देरी हुई, लेकिन सितंबर के आखिरी सप्ताह में ड्राइंग में खामी सामने आई तो इसकी समय सीमा दिसंबर, 2021 कर दी गई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अफसरों ने कहा कि फरवरी तक काम पूरा हो जाएगा। लेकिन जिस गति से यह काम चल रहा है उसके मार्च तक पूरा होने की भी उम्मीद कम है। जिसके देखते हुए हर रोज परेशानियों का सामना कर रहे लोगों का कहना है कि काम की गति को देखकर ऐसा लगता है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और अंडरपास का निर्माण करवा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को जैसे लोगों की समस्या की कोई फिक्र ही नहीं है। हर रोज दिल्ली के कोटला से नोएडा अपने दफ्तर जाने के लिए यहां से गुजरने वाले राकेश कुमार ने बताया कि सुबह हो या शाम हर वक्त यहां एक ही स्थिति बनी रहती है। कभी-कभी तो चंद मिनटों के इस रास्ते से गुजरने में आधे घंटे से भी ज्यादा का समय लग जाता है। वहीं, बदरपुर से आईटीओ जा रहीं सुनीता देवी का कहना है कि न जाने कम इस जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिस गति से इस अंडरपास का काम चल रहा है उसको देखते हुए इस साल भी इसके पूरा होने की उम्मीद कम है। बता दें कि मध्य और दक्षिणी दिल्ली को नोएडा और फरीदाबाद से जोडऩे वाला आश्रम चौक मथुरा रोड और रिंग रोड (लाजपत नगर-सराय काले खां और डीएनडी) को जोड़ता है। यहां लगने वाले जाम के कारण आसपास की कालिंदी कुंज कॉलोनी, अमर कॉलोनी, सिद्धार्थ एक्सटेंशन लाजपत नगर, आश्रम, किलोकरी गांव, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नेहरू नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट के लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। मुख्य मार्ग पर जाम लगता है तो वाहन चालक शॉर्टकट के चक्कर में इन कॉलोनियों में घुस जाते हैं। जिसके चलते जाम की समस्या और भी बढ़ जाती है, ऊपर से अगर यहां कोई गाड़ी खराब हो जाए तो कुछ कहा ही नहीं जा सकता है।