भारत की अग्रणी इंश्‍योरटेक कंपनी इंश्‍योरेन्‍सदेखो पॉलिसीज की तुलना कर ग्राहकों के लिये खरीदी और दावे की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए बीमा सेगमेंट को लोकतांत्रिक बना रही है। बीमा के सेक्‍टर में उल्‍लेखनीय बदलाव लाने के अलावा, आईडी अपने एजेंट पार्टनर्स के लिये कई अवसर भी प्रस्‍तुत करती है। यह कहानी है दिल्‍ली के पंकज की, जिन्‍होंने इंश्‍योरेन्‍सदेखो के साथ एक सफल बिजनसेमैन बनने का सफर शुरू किया।बिहार के रहने वाले पंकज की परवरिश देश की राजधानी में हुई, जहाँ उन्‍होंने अपनी शिक्षा पूरी की। अपने परिवार की मदद के लिये उन्‍होंने जीवन बीमा उद्योग में एक टेलीकॉलर के तौर पर अपना कॅरियर शुरू किया। कुछ समय बाद, उन्‍हें डेटा एंट्री ऑपरेटर की भूमिका निभाने का काम मिला, लेकिन किस्‍मत में उनके लिये कुछ और ही था। जब कोविड-19 महामारी आई, तब पंकज का डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम छूट गया और उनके परिवार को आर्थिक मुश्किलें झेलनी पड़ीं।और उनके पिता जी का बेकरी का बिजनेस भी बंद हो गया, उस मुश्किल दौर में घर का भी किराया देना था और घर भी चलाना था. यही वह समय था जब उन्‍हें इंश्‍योरेन्‍स देखो में उम्‍मीद की किरण नजर आई।जहां कोविड के समय लोगो का काम छूट गया था, वहीं इंश्‍योरेन्‍सदेखो के सलाहकार के रूप में पंकज घर बैठे अपना काम करने लगे।इंश्‍योरेन्‍स देखो से जुड़ना पंकज के लिये अपनी जिन्‍दगी को बदलने का मौका साबित हुआ। एक सपोर्टिव रीजनल मैनेजर से मिले प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के साथ, पंकज ने बीमा उद्योग में अपने कॅरियर को आगे बढ़ाया। इसके अलावा, इस प्‍लेटफॉर्म की आसानी और सरलता ने एक महत्‍वपूर्ण बदलाव किया और उन्‍हें चुनौतियों से उभरकर अपनी असली क्षमता को पहचानने में मदद मिली। उन्‍होंने दो बार आईडी ट्रेनिंग सेशन्‍स में भी भाग लिया और विशेषज्ञता प्राप्‍त की, जिससे उन्‍हें अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिली। समय के साथ पंकज की उपलब्धियों पर गौर किया गया और उन्‍हें आईडी के संपर्क इवेंट में सम्‍मानित किया गया।दो साल की कड़ी मेहनत के बाद 2022 में उन्‍होंने अपने परिवार के लिये एक फ्लैट खरीदने की उपलब्धि हासिल की और लंबे समय का अपना सपना पूरा किया। पंकज का ज्ञान और ग्राहकों की संख्‍या बढ़ने के साथ उनकी आमदनी भी बढ़ी। इस प्‍लेटफॉर्म ने उनका आत्‍मविश्‍वास बढ़ाया और उनमें खुद पर यकीन करने और सशक्‍त होने की भावना जगाई।उनके शब्‍दों में,मैं जब से इंश्‍योरेन्‍सदेखो से जुड़ा हूँ, मेरी आर्थिक और पेशेवर स्थिति में बड़ा बदलाव हुआ है। आईडी की मदद से मैंने अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। आईडी के सबसे उल्‍लेखनीय पहलुओं में से एक है इसका यूजर-फ्रेंडली प्‍लेटफॉर्म, जिसने ग्राहकों की बीमा सम्‍बंधी जरूरतों में सक्षम तरीके से उनकी सहायता करने और उनका भरोसा पाने में मुझे समर्थ बनाया है। मैं सुनिश्चित करता हूँ कि सारी जरूरी कागजी कार्यवाही को खुद संभालते हुए और मजबूत रिश्‍ते बनाते हुए अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्‍ठ सेवा दूं। आगे चलकर मैं एक ऑफिस खोलना चाहता हूँ और अपने बिजनेस का बीमा के विविध पोर्टफोलियोज में विस्‍तार करना चाहता हूँ