नई दिल्ली- कई मज़ेदार मेहमानों के आने के बाद और लगातार 6 हफ्तों तक नेटफ्लिक्स इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में ट्रेंड कर रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस शनिवार आ रहे हैं सभी के पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ी, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति, सांसद राघव चड्ढा। एक मज़ेदार और दिल छू लेने वाला एपिसोड, जिसमें होगी जबरदस्त केमिस्ट्री, कॉमेडी और कपिल की मस्ती का तड़का। एपिसोड की शुरुआत में राघव चड्ढा बिना चप्पल के सेट पर आते हैं। पता चलता है कि कृष्णा (मोना) और किकू (सोना) ने उनकी जूता-चुराई की शादी की रस्म पूरी की, चाहे नेता की जेब से चोरी क्यों न करनी पड़ी। जब कपिल पूछते हैं कि चुनाव जीतना मुश्किल है या पत्नी का दिल, तो परिणीति बताती हैं कि राघव को उनसे पहली नजर में ही प्यार हो गया था, लेकिन लेकिन लेकिन आग दोनों तरफ बराबर लगी थी। इस एपिसोड में सुनील ग्रोवर की ज़बरदस्त वापसी होती है डायमंड राजा के रूप में। वहीं कृष्णा डोलैंड ड्रंक और किकू किम कॉन्ग बनकर राघव को अपना टीचर बनाने की कोशिश करते हैं। इस बीच अर्चना पूरन सिंह राघव की तारीफ करती हैं और पूछती हैं कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड में आने के बारे में सोचा है? राघव मजेदार अंदाज़ में जवाब देते हैं, “ऐसा है अर्चना जी, हमारे प्रोफेशन में भी हर नेता के अंदर एक एक्टर होता है। हमारे काम में भी बहुत एक्टिंग करनी पड़ती है। और जब मैं इनकी (परिणीति की) ज़िंदगी देखता हूं, तो मुझे ये यकीन हो जाता है कि इनके काम में बहुत पॉलिटिक्स होती है,राघव मज़ाक में कपिल को राजनीति में आने का ऑफर देते हैं। वो कहते हैं कि कपिल के पास पहले से ही राजनीति में आने के सारे गुण हैं – जोक्स, जुनून और जज़्बात! लेकिन लगता है कपिल पाजी को ये आइडिया फिलहाल टालना पड़ेगा, क्योंकि द ग्रेट इंडियन कपिल शो पिछले 6 हफ्तों से लगातार इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में ट्रेंड कर रहा है। यानी ये तो तय है कि फैंस अभी कपिल और उनकी टीम को छोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं!