मुस्लिम समुदाय के शिक्षकों के बीच भारी रोष देखा जा रहा है. वहीं, शिक्षकों की छुट्टी को लेकर अब इमारत ए शरिया ने हस्तक्षेप किया है बिहार में सख्ती और नई-नई नियमों में बदलाव को लेकर शिक्षा विभाग अकसर सुर्खियों में बना रहता है. होली की छुट्टी के विवाद के बाद एक बार फिर ईद की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग लमें बवाल मच गया है. बता दें कि ईद की छुट्टी नहीं मिलने की वजह से मुस्लिम समुदाय के शिक्षकों के बीच भारी रोष देखा जा रहा है. वहीं, शिक्षकों की छुट्टी को लेकर अब इमारत ए शरिया ने हस्तक्षेप किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित शिक्षा विभाग को पत्र भी लिखकर यह आग्रह किया है कि मुस्लिम समुदाय के शिक्षकों को ईद के दिन ट्रेनिंग से छुट्टी दी जाए. आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग के लिए 8 अप्रैल से लेकर 13 अप्रेल तक का समय दिया गया है. इस बीच 10 या 11 अप्रैल को ईद मनाया जा सकता है. ट्रेनिंग में करीब 19000 शिक्षक भाग ले रहे हैं.