मुम्बई- ऊर्जा ठाकुर जल्द ही एक नई फिल्म का निर्माण करने जा रही है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है और 2024 तक फिल्म दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत हो जाएगी। इसकी शूटिंग वह हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में करेंगी। ‘ऊर्जा किंग स्टार टूर्स’ नाम से उनका ऑनलाइन बिजनेस चलता है जो लोगों को बस, ट्रेन जैसे परिवहन की सुविधा और होटल मुहैया कराता है, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग आप भारत के किसी कोने से कर सकते हैं। जल्द ही जयपुर में इनका ऑफिस भी शुरू हो जाएगा। ऊर्जा ठाकुर का जन्म और शिक्षा हिमांचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट में हुआ है। ऊर्जा हिमांचल प्रदेश के अलावा मुम्बई और चंडीगढ़ में रहती है। बेहद कम उम्र से उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की है। अभिनेत्री कंगना रनौत को देखकर उनके मन में भी अभिनेत्री बनने की इच्छा हुई। उन्हें लगा कि जब हिमांचल की एक बेटी अभिनेत्री बनने की राह में गई है तो वह भी अभिनय कर सकती है। मुम्बई के मीठी बाई कॉलेज में हरबंस सर से उन्होंने अभिनय सीखा। ऊर्जा ने रंगमंच में अभिनय शुरू की। उनका उर्दू नाटक था जिसमें एक बेटी की भूमिका थी। जिसमें पिता अपनी बेटियों पर बहुत अन्याय करता है। यह एक भावुक नाटक था। ऊर्जा विज्ञापन फिल्म, धारावाहिक, फिल्म और वेबसीरिज में काम कर चुकी है और अभिनय के साथ फिल्म निर्माण कार्य करने जा रही है। उनकी दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘लकीरें किस्मत की’ थी। ‘खाटू श्याम’ धारावाहिक में भी वह नजर आ चुकी है। वह फिल्म लव स्टोरी 2014 में काम कर चुकी है। साथ ही कई वेब और फिल्म में वह काम कर चुकी है जिसमें आत्मा, होटल डायरी प्रमुख है।उनकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आये। कई बार कामयाबी के ऊचाइयों के अंतिम पड़ाव पर पहुंचकर वापस आना पड़ा, पर ऊर्जा ने कभी हार नहीं मानी। निर्माता पप्पू शर्मा के साथ फिल्म ‘सौ करोड़’ में वह काम कर रही थी जिसमें राहुल रॉय, पंकज बेरी और मुकेश ऋषि जैसे कई कलाकार थे, किंतु पप्पू शर्मा की मृत्यु के बाद ऊर्जा ठाकुर को बहुत आघात लगा। ऊर्जा की जीवन में कई सीख और तजुर्बे मिले। कुछ समय पहले वह बहुत बुरे वक्त से गुजरी और उनको स्वास्थ्यगत समस्याओं का सामना करना पड़ा। हिमांचल प्रदेश के न्यूरो सर्जन मुकेश कुमार के इलाज से वह दूसरी जिंदगी प्राप्त कर सकी। जिनका वह हृदयतल से आभारी है। उनके भाई और माँ ने इस विकट परिस्थिति में उनका भरपूर सहयोग दिया। वह अपने परिवार के साथ भगवान का भी आभार मानती है। पुनः स्वास्थ्य होकर वह फिर से शुरुआत करने जा रही है। ऊर्जा एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। वह अभिनेत्री, निर्मात्री, मॉडल और एक बिजनेसमैन वुमन है उनके पसंदीदा कलाकार अमिताभ बच्चन, श्रद्धा कपूर और सलमान खान है। लेकिन टाइगर श्रॉफ की वह दीवानी है। फैमिली, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्म उन्हें बेहद पसंद है। ऊर्जा कहती है कि जब आपके पास टैलेन्ट होता है तो पैसे नहीं होते और जिसके पास पैसे है उसके पास टैलेन्ट नहीं होता। ऊर्जा कहती है कि बीमारी के बाद उन्हें नया जीवन मिला और पूरे आत्मविश्वास के साथ वह नई शुरुआत कर रही है। कई बार लोगों ने उनका मजाक बनाया मगर वह किसी की परवाह नहीं करते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देती है और अपना कार्य पूरी कर्मठता से करती है।