दिल्ली- भारत के अग्रणी डिजिटल वेल्थ मैनेजर, स्क्रिपबॉक्स ने आज दिल्ली-एनसीआर में नया कार्यालय खोलने की घोषणा की है। इसके साथ कपंनी ने डेटा एवं टेकनोलॉजी के माध्यम से उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ डिजिटल क्षमता उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।नोएडा के वर्ल्ड ट्रेड टॉवर में स्थित इस नए कार्यालय के साथ, स्क्रिपबॉक्स डिजिटल निवेश की व्यापक पेशकश लेकर आएगी। कंपनी भारत के 2550 से अधिक शहरों एवं नगरों को अपनी डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराती है। अब इस फिज़िकल ऑफिस के साथ कंपनी अपनी डिजिटल पहुंच को और अधिक बढ़ाने के लिए तैयार है, जो ह्युमुन रिलेशनशिप्स द्वारा इनेबल्ड डिजिटल की क्षमता का उपयोग कर पर्सनलाइज़्ड डिजिटल वेल्थ मैनेजमेन्ट समाधानों की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करेगी।दिल्ली भारत के सबसे परिपक्व बाज़ारों में से एक हे, जो एयूएम की दृष्टि से दूसरे स्थान पर है और दिसम्बर 2022 के आंकड़ों की बात करें तो देश के कुल म्युचुअल फंड असेट्स में 12.93 फीसदी का योगदान देता है। कुल एयूएम में से, 46 फीसदी को इक्विटी में निवेश किया गया है। यहां एसआईपी के आंकड़े भी राष्ट्रीय औसत की तुलना में अधिक हैं।पिछले 5 सालों में अल्ट्रा एचएनआई आबादी में 101.2 फीसदी विकास के साथ, वेल्थ मैनेजमेन्ट के लिए देश के सबसे तेज़ी से विकसित होते बाज़ारों में एक होने के बावजूद यह कीमतों के प्रति बेहद संवेदनशील बना हुआ है।क्षेत्र में अल्ट्रा एचएनआई एवं एचएनआई की बड़ी संख्या को देखते हुए पर्सनलाइज़्ड वेल्थ मैनेजमेन्ट सर्विसेज़ की मांग बहुत अधिक है, जिन्हें निवेशकों के विशेष फाइनैंशियल लक्ष्यों एवं जोखिम प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाए। दिल्ली के युवा निवेशकों में टेक्नोलॉजी की पहुंच बहुत अधिक है, लेकिन पुरानी पीढ़ी आज भी फिज़िकल मोड्स को ज़्यादा पसंद करती है। इन चुनौतियों के बावजूद स्क्रिपबॉक्स दिल्ली के बाज़ार में यह नया दृष्टिकोण लेकर आया है, जो टेक एवं ह्युमन इंटरफेस का अनूठा संयोजन है।इस अवसर पर सचिन जैन, मैनेजिंग पार्टनर, स्क्रिपबॉक्स ने कहा,स्क्रिपबॉक्स में हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता सोच-समझ कर निवेश का फैसला लें ताकि वे अपने फाइनैंशियल लक्ष्यों को हासिल कर सकें। हमें खुशी है कि हम दिल्ली-एनसीआर में अपना नया कार्यालय खोलने जा रहे हैं। यह कार्यालय हमारे उपभोक्ताओं को फिज़िकल नेटवर्क से समर्थित सर्वश्रेष्ठ डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराकर उनके लिए निवेश के अनुभव को बेहतरीन बना देगा।बढ़ती फाइनैंशियल जागरुकता, पर्सनलाइज़्ड वेल्थ मैनेजमेन्ट समाधानों की बढ़ती मांग के साथ दिल्ली-एनसीआर में फाइनैंशियल प्लानिंग की आवश्यकता भी बढ़ी है, ऐसे में यह क्षेत्र स्क्रिपबॉक्स के लिए आकर्षक बाज़ार है।’ उन्होंने कहा।दिल्ली में हमें विकास के अपार अवसर दिखाई देते हैं, यहां हम अपने मौजूदा प्रोफाइल को आसानी से बढ़ा सकते हैं।’अतुल सिंघल, सीईओ एवं संस्थापक, स्क्रिपबॉक्स ने कहा। ‘‘हमारा अनुशासित दृष्टिकोण और डेटा-उन्मुख समाधान क्लाइन्ट्स को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेंगे। हमारा प्लेटफॉर्म टेकनोलॉजी एवं ह्युमन इंटरफेस का उत्कृष्ट संयोजन है जो क्लाइन्ट्स के साथ हमारे रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद करेगा।