गुरुग्राम- भारत के एकमात्र एलबीएमए द्वारा मान्यता प्राप्त गोल्ड एवं सिल्वर रिफाइनर एमएमटीसी-पैम्प ने दीवाली और धनतेरस से ठीक पहले गुरूग्राम, जीएफ19, रीच 3 रोड्स’ सेक्टर 70 में अपना पहला ब्राण्ड एक्सपीरिएंस स्टोर खोला है। यह भारत में निर्मित बेहतरीन स्विस कारीगरी के साथ उपभोक्ताओं को त्योहारों की खरीददारी का प्रीमियम अनुभव प्रदान करने और देश भर में अपना फुटप्रिन्ट बढ़ाने के ब्राण्ड के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। नए स्टोर का उद्घाटन श्री समित गुहा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, एमएमटीसी-पैम्प ने किया। उद्घाटन के अवसर पर श्री समित गुहा, मैनेजिंग डायरेक्टर, एमएमटीसी-पैम्प ने कहा, गुरूग्राम में हमारे ब्राण्ड स्टोर का लॉन्च ऐसे समय में किया गया है, जब देश भर में लोग त्योहारों की तैयारियों में जुटे हैं। गुरूग्राम के प्रगतिशील उपभोक्ता आधार को देखते हुए यह त्योहारों की खरीददारी के लिए बेहतरीन लोकेशन है, जो उन्हें शुद्धता, भरोसे एवं बेहतरीन स्विस कारीगरी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। इस नए स्टोर के साथ हम भारत के सबसे शुद्ध 999.9+ सोने एवं चांदी के उत्पादों को उपभोक्ताओं के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं। यह स्टोर देश भर में 100 ब्राण्ड एक्सपीरिएंस स्टोर खोलने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विश्वस्तर पर सर्टिफाइड कीमती धातुओं को सुलभ बनाएगा। हाल ही में रोहिणी एवं साउथ एक्सटेंशन में लॉन्च किए गए ब्राण्ड स्टोर्स और मुख्य शहरों में प्योरिटी वेरिफिकेशन सेंटरों की सफलता के बाद गुरूग्राम का आउटलेट एमएमटीसी-पैम्प के विस्तृत होते रीटेल नेटवर्क में तीसरा एक्सक्लुज़िव ब्राण्ड स्टोर है। इस स्टोर में 24 कैरट 999.9+ शुद्ध सोने एवं चांदी के मिंटेड प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज उपलब्ध होगी, जो इस दीवाली एवं धनतेरस के मौके पर निवेश करने एवं उपहार देने के लिए बेहतरीन है। एमएमटीसी-पैम्प ने चरणबद्ध तरीके से देश भर में 100 स्टोर्स तक विस्तार की योजना बनाई है।

Leave a Reply