नई दिल्ली। महापौर मुकेश सुर्यान ने कहा कि दक्षिणी निगम मच्छरजनित बीमारियों जैसे ड़ेगू,मलेरिया,चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर रहा है। दक्षिणी निगम का जन-स्वास्थ्य विभाग इन बीमारियों के नियंत्रण के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है और विशेष रूप से फोगिंग व जन-जागरूकता अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि 1300 फील्ड़ कर्मियों द्वारा सभी जोन में व्यापक स्तर पर फोगिंग करवायी जा रही है। फोगिंग के लिए इस वर्ष विशेष रूप से विभाग द्वारा अतिरिक्त 80 फोगिंग मशीन व 95 गणेश पंप खरीदे गए है। वर्तमान में 1009 पि_ू पंप, 494 फोगिंग मशीन,325 गणेश पंप,08 टिफा मशीन,46 मोटराइज पंप,04 पॉवर टैंकर द्वारा सभी वार्ड़ में मच्छर-रोधी दवा का छिडक़ाव कराया जा रहा है। महापौर ने कहा कि निगम के 1120 डीबीसी कर्मचारियों द्वारा घरों व सार्वजनिक स्थलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और इस वर्ष लगभग 92 लाख घरों का निरीक्षण किया गया जिसमें से लगभग 75000 घरों में मच्छर का प्रजनन पाया गया। डीबीसी कर्मचारियों ने लगभग 25 लाख घरों मे मच्छर-रोधी दवा का छिडक़ाव किया तथा नागरिकों को इन बीमारियों के बारे में जागरूक भी किया। मच्छर लार्वा पाए जाने पर लगभग 60 हजार नोटिस दिए गए तथा 07 हजार लोगों व संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने बताया कि दक्षिणी निगम के जन-स्वास्थ्य विभाग ने आईईसी इन्फोर्मेशन, एजूकेशन और कम्यूनीकेशनद्ध के द्वारा जन-साधारण के बीच हेंडबिल,स्टीकर, बैनर,पोलीफेम चार्ट लगाकर और तिपहिया वाहनों से मुनादी कराकर मच्छरजनित बीमारियों के बारे में जन जागरूकता फैलाई जा रही है। सार्वजनिक शौचालयों, यूनिपोल्स पर मैसेज के द्वारा भी जानकारी दी रही है। मेट्रों स्टेशन के सार्वजनिक शौचालयों पर व मेट्रों ट्रेन के भीतर पैनलों पर 494 डिस्पले बोर्ड़ लगाये गए। साथ लगभग 33 लाख हेंडबिल बांटे गए,8 लाख स्टीकर,09 हजार चार्ट व 07 हजार बैनर लगाए गए। विभाग द्वारा मच्छरजनित बीमारियो के बारे में जानकारी देने के लिए नियमित रूप से नागरिकों को एसएमएस किए जाते है। अभी तक लगभग 80 लाख एसएमएस किए गए है। इसके अतिरिक्त जागरूकता के लिए एफ एम रेडिय़ो पर संदेश भी प्रसारित किए गए।