नई दिल्ली – बीजेपी ने आज इसकी घोषणा कर दी. मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं. विधायक दल की बैठक में मोहन माझी को नेता चुना गया. बीजेपी ने मुख्यमंत्री चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्ष का नियुक्त किया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव दोनों आज भुवनेश्वर पहुंचे वहां. पर विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में मोहन मांझी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. मोहन मांझी के नाम पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव ने मुहर लगाई. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि मोहन मांझी प्रदेश के अलगे सीएम होंगे. बता दें कि ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मांझी बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे. वह 2019 में ओडिशा विधानसभा चुनाव में क्योंधर विधानसभा से विधायक चुने गए थे. उन्होंने साल 2000 से 2009 के दौरान दो बार क्योंझर से ही चुनाव जीत चुके हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी के साथ दो डिप्टी सीएम भी होंगे.  बीजेपी ने प्रभाती प्रविदा और केवी सिंह को उप-मुख्यमंत्री बनाया है. ओडिशा में बीजेपी ने 147 सीट वाली ओडिशा विधानसभा में बीजेपी ने इस बार 78 सीटों पर जीत दर्ज की है. पहली बार बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया है. पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा की कमान सौंपी जा सकती है, क्योंकि वह ओडिशा से सांसद हैं और मोदी कैबिनेट में फिर से उन्हें शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.