भुवनेश्वर-ओडिशा में कोविड-19 के मामलों में भारी गिरावट के बाद अब 28 मार्च से आंगनवाड़ी केंद्रों को खोला जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि हालांकि जिला प्रशासनों को स्थानीय स्थिति के आधार पर आंगनवाड़ी केंद्रों को खोलने के संबंध में फैसला करने का निर्देश दिया गया है। केंद्र महीने में 25 दिन सुबह साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक खुलेंगे तथा जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि निदेशक आईसीडीएस एवं एसडब्ल्यू द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार कोविड नियमों का कड़ाई से अनुपालन हो। पत्र में कहा गया है कि जो बच्चे केंद्र में नहीं आ पाएंगे उन्हें पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत उनके घर पर ही राशन दिया जाएगा। ए केंद्र पिछले साल 19 अप्रैल से महामारी के कारण बंद हैं। पत्र के अनुसार सुबह के नाश्ते के लिए बच्चों को इस तरह बिठाया जाए ताकि उनके बीच दूरी हो। उन्हें 20 सेकेंड तक हाथ धोने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा दरवाजे एवं खिड़कियां खुली रखी जाएं। सभी आंगनवाड़ी कर्मियों को टीका लगा होना चाहिए।