नई दिल्ली – प्रीमियम रिन्यूअल स्मार्टफोन सेगमेंट के जाने-माने ब्रांड कंट्रोलजैड ने आज सीड फंडिंग में 3 मिलियन डॉलर जुटाने में बड़ी कामयाबी मिलने की घोषणा की। क्रमशः 9 यूनिकॉर्न और वेंचर कैटलिस्ट्स नामक एक प्रमुख वेंचर कैपिटल फर्म और एक प्रमुख निवेश समूह के नेतृत्व में यह फंडिंग मिली है। इसमें ऋण और इक्विटी का योग है। कंपनी इस राशि का उपयोग ऑटोमेशन में उत्कृष्टता के साथ-साथ आधुनिक टेस्टिंग लैब के लिए ओईएम के बराबर मानकों को पूरा करने के लिए करेगी ताकि प्री-ओंड कैटेगरी में ‘लगभग नए’ स्मार्टफोन उपलब्ध हों।यह फंडिंग इस उद्योग में कंट्रोलजैड की ऊंची साख का प्रमाण है। यह एकमात्र कम्पनी है जो रिन्युअल की विश्वस्तरीय तकनीक से प्री-ओंड स्मार्टफोन सेगमेंट में गुणवत्ता बढ़ाने में कामयाब रही है। कंट्रोलजैड यह पूंजी लगा कर अपने उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाएगी और ग्राहकों को बहुत सस्ता स्मार्टफोन उपलब्ध करा कर इस पूरे इकोसिस्टम को आधुनिक बनाएगी।कम्पनी की बढ़ती लोकप्रियता का कारण अधिक से अधिक फोन का लाइफसाइकिल बढ़ाना और इस तरह पर्यावरण को नए डिवाइस बनने से होने वाले नुकसान से बचाना है।कंट्रोलजैड के संस्थापक और सीईओ श्री युग भाटिया ने कहा,हमारे निवेशकों से यह फंडिंग जुटा कर हम बहुत उत्साहित हैं। इस उपलब्धि के साथ पूरे उद्योग का स्तर बढ़ाने को लेकर हम आश्वस्त हैं। उन्हांेने कहा,यह फंडिंग न केवल कंट्रोलजैड के लिए बड़ी कामयाबी है, बल्कि इससे प्री-ओंड स्मार्टफोन इंडस्ट्री को सुव्यवस्थित करने का सपना पूरा होगा, जो हम साझा करते हैं। इस पूंजी से हम रिन्युअल प्रक्रिया का ऑटोमेशन कर हमारी तकनीक को अधिक मजबूत बनाएंगे। हम अधिक से अधिक डिवाइस का लाइफसाइकल बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि यदि नए फोन के निर्माण में जितने अधिक संसाधन लगते हैं उनका एक अंश लगा कर रिन्युअल का काम बखूबी हो जाए तो हम सभी की कहीं बेहतर दुनिया होगी।वेंचर कैटलिस्ट्स के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा,हम सस्टेनेबल सेक्टर में काम करने वाले स्टार्ट-अप की मदद के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। कंट्रोलजैड में निवेश कर हम ने इसका प्रमाण दिया है और अपनी इस प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। कंट्रोलजैड ई-वेस्ट कम करते हुए पर्यावरण को बेहतर बनाने का बड़ा काम कर रही है। आज 70 अरब डॉलर के प्री-ओंड स्मार्टफोन कारोबार में कम्पनी का दबदबा है। हमें यह विश्वास है कि कंट्रोलजैड अगले तीन वर्षों में ऐपल और वनप्लस डिवाइसों के लिए अपने अत्याधुनिक संयंत्र के बल पर इस सेगमेंट में मार्केट लीडर बन जाएगी और तेजी से बढ़ते इस सेक्टर में कम्पनी एक खास मुकाम बना कर पर्यावरण सुरक्षा का नया दौर शुरू कर पाएगी।कंट्रोलजैड ने शुरू से ही ‘लगभग नए’ प्रोडक्ट पेश करते हुए रिन्यूड स्मार्टफोन उद्योग में एक लहर पैदा की है। सीड फंडिंग राउंड में यह कामयाबी कंट्रोलज़ैड के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे रिन्यूड स्मार्टफोन सेक्टर के लीडर के रूप में कम्पनी की पहचान मजबूत होगी। कम्पनी नई पूंजी से इनोवेशन पर जोर देगी और पूरे उद्योग को बेहतर बनाने के इस नए दौर में काफी उत्साहित है।
कंट्रोलजैड का परिचय
कंट्रोलज़ैड ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक नया दौर शुरू किया है। फाउंडर श्री युग भाटिया का यह स्टार्टअप पुराने डिवाइस के कम्पोनेंट को रिन्यू करने में माहिर है और इस तरह उपभोक्ताओं को एक शानदार नया स्मार्टफोन का अनुभव देता है। अन्य रीफर्बिश्ड डिवाइस से हट कर कंट्रोलजैड खूबसूरती और काम दोनों स्तर पर डिवाइस को रिन्यू करता है, जिससे स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ती है। इसका एक बड़ा लाभ स्मार्टफोन निर्माण में होने वाला कार्बन फुटप्रिंट कम होना है। जबकि यह माना जाता है कि सालाना 85-95 प्रतिशत से अधिक कार्बन फुटप्रिंट निर्माण के दौरान होता है।कंट्रोलजैड की सबसे बड़ी प्रतिबद्धता सस्टेनेबलिटी है। यह पुराने डिवाइस को नया बनाकर पेश करता है और नए स्मार्टफोन की मांग कम कर जिम्मेदारी से खरीदारी को बढ़ावा देता है। स्टार्ट-अप का प्रयास सस्टेनेबलिटी का नया मानक देना है और स्मार्टफोन लेने के बारे में दुनिया का नजरिया बदलना है।