नई दिल्ली – इंडिया खेलो फुटबॉल (आईकेएफ) ने अपने पैन इंडिया टैलेंट हंट के लिए टाइगर कैपिटल के साथ लॉन्ग टर्म कोलैब्रेशन किया हैं। आईकेएफ एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन है जिसका उद्देश्य भारत के ग्रासरूट लेवल के फुटबॉल टैलेंट को ग्लोबल फुटबॉल इकोसिस्टम से जोड़ना है। इंडिया खेलो फुटबॉल के डायरेक्टर फणी भूषण ने कहा यह डील भारतीय फुटबॉल के इतिहास में ग्रासरूट लेवल पर टैलेंट सर्च के लिए किए गए सबसे प्रभावशाली कोलैब्रेशन में से एक होने का दावा करता है। इसका उद्देश्य आईकेएफ के मिशन भारत भर में प्रतिभाओं की पहचान और चयन को और अधिक सुलभ बनाना और बढ़ावा देना है। भारत में सबसे बड़ा फुटबॉल टैलेंट हंट आईकेएफ ट्रायल्स इस कोलैब्रेशन के बाद अब टाइगर आईकेएफ ट्रायल्स कहलाएगा। इसमें सीजन 4 (जो कि चल रहा) भी शामिल है, यह सीजन अंडर 13, अंडर-15 और अंडर-17 लड़के और लड़कियों के लिए 100 शहरों को कवर कर रहा है।2021 से, आईकेएफ ने भारत भर के 60 से ज्यादा शहरों और गांवों में नेशनल ट्रायल के तीन सीजन आयोजित किए हैं, जिसमें 17000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इसमें से नेशनल फाइनल में प्रदर्शन करने के लिए 350 से ज्यादा बच्चों को चुना गया, जहां कई आईएसएल, आई-लीग और इंटरनेशनल एकेडमी इन नए फुटबॉल टैलेंट को सेलेक्ट और आगे ट्रेन करने के लिए एक साथ आती हैं। आज तक, 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को आईएसएल, आई-लीग क्लबों और इंटरनेशनल एकेडमियों द्वारा आगे के ट्रायल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो उन्हें ट्रेन करने और अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। इन ट्रायल में फुटबॉल के प्रति जुनून रखने वाला कोई भी बच्चा चाहे वो किसी भी बैकग्राउंड से हो पार्टिसिपेट कर सकता है।इनमें से कुछ बच्चों ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। उदाहरण के लिए, झारखंड के मिरुडी के सुरेन हंसदा को आईकेएफ नेशनल फाइनल से स्काउट किया गया था और वह वर्तमान में एफसी मद्रास अंडर-15 टीम के लिए खेल रहे हैं। चित्रांश बाम, अर्जुन कृष्णा, जोनाथन जैकब जैसे अन्य खिलाड़ी मिनर्वा अकादमी, एफसी मद्रास और फुटबॉल स्कूल ऑफ इंडिया के साथ खेल रहे हैं।आईकेएफ प्रत्येक शहर में सफल ट्रायल चलाने के लिए एआईएफएफ द्वारा मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय फुटबॉल अकादमियों के साथ पार्टनरशिप करता है। स्काउटिंग प्रक्रिया कई चरणों से होकर गुजरती है, जिसमें 25 विशेषताओं तक का प्लेयर के स्टैटिक्स का डेटाबेस होता है, जिसे स्काउट और खिलाड़ी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। प्लेयर यूनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी स्किल को बेहतर बनाने के लिए परफॉर्मेंस रिपोर्ट और उसमें सुधार करने के लिए दिए गए सुझाव को रिव्यू कर सकते हैं।इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए इंडिया खेलो फुटबॉल के डायरेक्टर फणी भूषण ने कहा,टाइगर कैपिटल के साथ इस पार्टनरशिप को लेकर हम बेहद रोमांचित हैं, यह ग्रासरूट लेवल पर भारतीय फुटबॉल में किया गया अब तक सबसे बड़ा कोलैब्रेशन बनाता है। हमें विश्वास है कि इस पार्टनरशिप से मिलने वाले सहयोग हमें देश भर में उभरते फुटबॉल टैलेंट को बेहतर सर्विस और सुविधा देने में मदद मिलेगी।