गुरुग्राम- कॉग्निजेंट फाउंडेशन इंडिया ने देशभर में सामाजिक बदलाव की अपनी 20 साल की यात्रा का जश्न गुरुग्राम स्थित कॉग्निजेंट के कैंडोर टेक स्‍पेस कैंपस में मनाया। इस मौके पर फाउंडेशन के साझेदार एनजीओ, कॉग्निजेंट के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी स्वयंसेवक और कई सम्मानित अतिथियों सहित 150 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे। ये सभी फाउंडेशन की सहयोग, नवाचार और स्थायी सामाजिक बदलाव की सशक्त विरासत का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए थे।कॉग्निजेंट फाउंडेशन के निदेशक राजेश नाम्बियार ने कहा,कॉग्निजेंट फाउंडेशन की विरासत इस बात का प्रमाण है कि जब संवेदनशीलता, उद्देश्य और तकनीक एक साथ आते हैं, तो समाज में गहरा और स्थायी बदलाव संभव होता है। हम नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हुए ऐसे तकनीक-आधारित समाधानों पर काम जारी रखेंगे जो लोगों को अपने भविष्य को खुद संवारने की ताकत दें। कॉग्निजेंट फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक प्रभु माट्टी ने कहा,द लाइट दैट लिव्स ऑन’ उन लोगों के अटूट जज़्बे को समर्पित है जिनकी ज़िंदगी कॉग्निजेंट फाउंडेशन के कार्यों से बदली है। यह उपलब्धि सामूहिक प्रयासों की ताकत और हमारे मिशन को आगे बढ़ाने वाली सतत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत थी ‘द लाइट दैट लिव्स ऑन’ पुस्तक का लोकार्पण, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में फाउंडेशन की पहलों से बदली ज़िंदगियों की सच्‍ची कहानियाँ शामिल हैं। ये प्रेरक कथाएँ दिखाती हैं कि जब समुदाय, तकनीक और सार्थक प्रयास एक साथ आते हैं, तो किस तरह वास्तविक बदलाव संभव होता है।

Leave a Reply