कॉलेज विद्या भारत का एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक प्लेटफॉर्म है और यह देशभर में पूरे गौरव के साथ ऑनलाइन शिक्षा के परिदृश्य को बदलने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। इस कंपनी की स्थापना 2019 में की गई थी। इसका मुख्यालय नोएडा में है। कंपनी ने बहुत तेजी से तरक्की की है और यह ऑनलाइन शिक्षा के लिये समझदारी से फैसले लेने में विद्यार्थियों की मदद कर रही है।वर्ष 1996 में स्थापित एक प्रतिष्ठित ब्लैकबोर्ड एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन से मिली समृद्ध धरोहर के साथ, कॉलेज विद्या ने पारंपरिक शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव लाने के लिये खुद को समर्पित किया है। कंपनी सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये उच्च–गुणवत्ता के अनुभव देना चाहती है, खासकर ऑनलाइन तथा दूरस्थ तरीकों से यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन अनुभव देने की इच्छुक है।कॉलेज विद्या के सह-संस्थापक एवं सीईओ मयंक गुप्ता ने उद्योग में बड़ा बदलाव लाने की जरूरत को समझा और उन्होंने सैलरी देने के नजरिये से अलग हटकर कुछ नया करने की ठानी। विद्यार्थियों के जीवन में मेंटरशिप और मार्गदर्शन की ताकत को पहचानते हुए, कॉलेज विद्या की शुरुआत की गई ताकि एक ऐसा पारदर्शी सिस्टम लाया जा सके जोकि कॉलेजों और कोर्सेस के बारे में सटीक एवं तथ्यात्मक जानकारी देता हो।कॉलेज विद्या के सीओओ एवं सह-संस्थापक रोहित गुप्ता के अनुसार, ‘’हम विद्यार्थियों को सही ज्ञान और मार्गदर्शन देकर मजबूत बनाना चाहते हैं, ताकि वे अपनी शिक्षा तथा भावी कॅरियर्स को लेकर पूरी समझदारी से फैसले कर सकें। हम एक ऐसा संपूर्ण नजरिया देने में यकीन करते हैं, जो कोर्स या कॉलेज को चुनने से कहीं बढ़कर हो।अभी कॉलेज विद्या की एक विशिष्ट खूबी है 3सी कार्यप्रणाली के लिये इसका समर्पण, जो कम्पेयर, काउंसल और कम्युनिटी के नाम से मशहूर है। एडमिशन के बाद, हमेशा सिखाने वाले एक साथी के तौर पर यह प्लेटफॉर्म कोर्सेस की एक बड़ी विविधता के लिये सबसे बढि़या ऑनलाइन शिक्षा भागीदार खोजने में विद्यार्थियों की सहायता करता है। फिर विद्यार्थियों को कॉलेज विद्या कम्युनिटी एक सहयोगी वातावरण प्रदान करती है। यह नेटवर्किंग की पारंपरिक साइट्स से बेहतर है, क्योंकि विद्यार्थियों को बार-बार वेबिनार्स और इवेंट्स तक पहुँच मिलती है, जहाँ इस क्षेत्र के पेशेवर होते हैं। सलाह को और भी निजीकृत बनाने के लिये विद्यार्थी खास मेंटर्स के संपर्क में भी आ सकते हैं, जोकि सीवी नेटवर्क के पुराने छात्र होते हैं।इसके अलावा, विद्यार्थी प्रमाणन कार्यक्रमों, मुख्य सामग्रियों और जल्दी ही लॉन्च होने जा रहे खास न्यूजलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सबकी बदौलत ही सीवी (कॉलेज विद्या) कम्युनिटी शैक्षणिक एवं पेशेवर विकास के लिये एकदम परफेक्ट जगह है। यह प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों को सार्थक संपर्क बनाने, रोमांचक अवसरों को खोजने और डिजिटल शिक्षा की गतिशील दुनिया में आगे बढ़ने के लिये सशक्त करता है। पिछले पाँच वर्षों में कंपनी ने टेक्नोलॉजी पर आधारित दमदार समाधानों का इस्तेमाल कर उल्लेखनीय प्रगति की है। कॉलेज विद्या ने लगातार नए-नए प्रयोग करके और अत्याधुनिक टेक्नोलाजी में निवेश कर एक मजबूत प्लेटफॉर्म बनाया है, जो विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के चयन की पूरी प्रक्रिया में शानदार अनुभव दे रहा है।अपनी वेबसाइट से सहयोग के अलावा, कॉलेज विद्या ने अपने ब्राण्ड का संदेश देने और शिक्षा के क्षेत्र में मौजूदा मुद्दों को हल करने के लिये यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और लिंक्डइन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का अच्छी तरह इस्तेमाल किया है। इस अभिनव तरीके से कॉलेज विद्या के अच्छी संख्या में क्लाइंट्स बन गए हैं, जिनमें मणिपाल यूनिवर्सिटी, अपग्रेड, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, आईआईएम, जैन, आदि जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।कॉलेज विद्या ने 89,000 से ज्यादा विद्यार्थियों की सही कॉलेज चुनने में मदद की है और अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिये 100+ यूनिवर्सिटीज के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने भविष्य में बिना किसी बाहरी फंडिंग के तरक्की करने की योजना बनाई है और यह अगले दो वर्षों में अपनी टीम के कर्मचारियों की संख्या को 500+ से बढ़ाकर 2000 तक पहुंचाएगी। लोगों को उनके भावी कॅरियर के बारे में पूरी समझदारी से फैसले लेने में मजबूत बनाकर भारत के सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाना ही इसका मुख्य मकसद है।कॉलेज विद्या ने हर विद्यार्थी को उच्च-श्रेणी के शैक्षणिक संस्थान तक पहुंचाने के अपने मिशन को जारी रखा है। यह भारत में शिक्षा के क्षेत्र में नयापन लाने और दूसरों को प्रेरणा देने का काम कर रही है।