नई दिल्ली -जो लोग कोरोना की चपेट में आये हैं और हार्ट व लंग रोग जेसी बीमारी से पीड़ित हैं । वे मरीज अपना इलाज समय पर करवाये ।क्योंकि जरा सी लापरवाही घातक हो सकती है । एक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यशाला के अवसर पर ये जानकारी साकेत सिथत पीएसआरआई अस्पताल हार्ट रोग विशेषज्ञ व इन्स्टीट्यूट ऑफ हार्ट एवं लंग डिसीज (आईएचएएलडी) के चेयरमैन ड़ॉ राहुल चंदोला ने दी ।डॉ राहुल चंदोला ने कहा कि कि कोरोना की वजह से लोगो के हार्ट व लंग पर काफी घातक असर पड़ा है ।ऐसे में जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है । उन्होंने बताया कि कि उत्तर भारत का पहला एक विशेष रिसर्च सेंटर पीएसआरआई अस्पताल हैं जहा पर हार्ट एवं लंग का एक साथ सफल इलाज किया जाता है ।उन्होँने बताया कि हार्ट एवं लंग का सफल प्रत्यारोपण भी किया जाता है ।इस मौके पर आईएचएलडी ने हार्ट एवं लंग रोगियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9910022135 जारी किया डॉ राहुल चंदोला ने आईएचएलडी के बारे में बताया कि यह उत्तर भारत का प्रमुख संस्थान है ।जो जटिल सर्जरी न्युनतम इन्वेसिव और हाईब्रिड महाधमनी सर्जरी,हार्ट और लंग के प्रत्यारोपण को सफलता पूर्वक करता है ।साथ ही ईसीएमओ को भी करता है ।उन्होंने कहा कि आईएचएलडी को हंस फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है ।जो देश भर में स्वास्थय के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहा है ।