भुवनेश्वर-ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए जबकि पुडुचेरी में एक भी मामला सामने नहीं आया। ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार, अभी 431 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटे में 69 मरीज ठीक हो गए। महामारी से अब तक ओडिशा में 9,118 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। पुडुचेरी में अब तक संक्रमण के।,65,774 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने कहा कि अभी कोविड के चार मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में पुडुचेरी में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।