नई दिल्ली -एक बार फिर से देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है, लेकिन इंडिया गठबंधन भी केंद्र सरकार में आने के लिए तमाम क्षेत्रीय पार्टियों से संपर्क साध रही है. इस बीच बिहार में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. दरअसल, जेडीयू नेता खालिद अनवर ने बड़ा बयान देकर सियासी भूचाल मचा दिया है. खालिद अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार से बेहतर प्रधानमंत्री कौन हो सकता है. जिसके बाद से तरह-तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे हैं. खबर यह भी आई कि इंडिया एलायंस ने नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दिया है. इन सबके बीच बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में जेडीयू इंडिया गठबंधन के साथ नहीं जाएगी. यहां तक कि पीएम पद के ऑफर के बाद भी नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में नहीं जाएंगे. आगे बोलते हुए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद से आगे नहीं सोचते हैं. इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार ने आकार दिया था और आज जो इंडिय गठबंधन ने परफॉर्म किया है, वह भी हमारे नेता नीतीश की देन है. नीतीश कुमार ने ही सभी को एकजुट किया. वहीं, अगर कांग्रेस ने परिवारवाद से अलग सोचा होता तो आज हालत यह नहीं होती. वहीं, जो रुझान सामने आया है, उससे यह ही लग रहा है कि जनता का मूड एनडीए के पक्ष में है और एनडीए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. सीएम नीतीश के काम की वजह से बिहार में एनडीए ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. जिसके नतीजे आ चुके हैं. बिहार में बीजेपी को 12, जेडीयू को 12, आरजेडी को 4, कांग्रेस को 3 और अन्य को 9 सीटें मिलती नजर आ रही है.