नई दिल्ली-मौसम में आए बदलाव के साथ पारा लगातार बढ़ रहा है, हालांकि डेंगू-मलेरिया के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 33 डिग्री दर्ज हुआ। जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। होली तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंचाने का अनुमान है। दिल्ली नगर निगम के अनुसार इस सप्ताह डेंगू के 6 नए मामले सामने आए हैं। इस साल अभी तक 48 मामले सामने आ चुके हैं। मार्च माह में 9 मामले सामने आए जो पिछले 6 साल के मुुकाबले सबसे ज्यादा रहे हैं। वहीं इस सप्ताह मलेरिया के 2 मामले और चिकनगुनिया के 1 नए मामले सामने आए। इस साल मलेरिया के 4 और चिकनगुनिया के 8 मामले सामने आ चुके हैं। विभाग के अनुसार राजधानी में लगातार मामले बढ़ रहे हैं।दिल्ली में मौसम साफ होने के साथ अभी गर्मी और बढ़ेगी। उम्मीद है कि अप्रैल माह में ही राजधानी का पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच जाए। वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री के करीब पहुंचने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार 16 मार्च को दिल्ली में 35 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती है। हवाएं चलने के बाद मौसम साफ होगा। दिन में धूप खिलेगी जिससे पारा बढ़ेगा। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री को पार कर सकता है। विभाग के अनुसार अभी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।