नई दिल्ली – पिछले 15 वर्षों से सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रही गीतांजलि फाउंडेशन ने इस बार एक नए अंदाज़ में अपनी विशेष पहचान बनाई। फाउंडेशन ने भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सनातन परंपरा और भारतीय संस्कृति का अनोखा संगम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामदास आठवले, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “गीतांजलि फाउंडेशन जैसे संस्थान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य कर रहे हैं। संस्कृति और परंपरा से जुड़े ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा और प्रेरणा देने वाले होते हैं।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री जितेन्द्र सिंह शुंटी, पूर्व विधायक, दिल्ली विधानसभा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।इस कार्यक्रम में ईगल स्पेशल एबल टीम सहित समाज के कई बच्चों और बड़ों ने मंच पर अपनी अद्भुत प्रस्तुतियाँ दीं। विभिन्न नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।यह आयोजन केवल मनोरंजन का माध्यम ही नहीं रहा, बल्कि समाज में समरसता, प्रेरणा और संस्कृति की गहराई को स्थापित करने वाला एक महत्वपूर्ण प्रयास भी साबित हुआ।मुख्य अतिथी मा. रामदासजी आठवले साहेब. सामाजिक न्याय मंत्री भारत सरकार. पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी, विजयलक्ष्मी, मॉडेल एवम सिलिब्रिटी. आस्था माँ हिंद शेरनी,.आंतरराष्ट्रीय महामंडलेश्ववर किन्नर आखाडा स्वामी डॉ.वैष्णवी जगदंबा नंदगिरी, महामंडलेशवर ओमेगा नंदगिरी महाराज, सोनिया चौहान ,महामंडलेशवर अवधेश आनंदजी, जैन समाज सेविका,परमपूज्य बाबा हरिदासजी महाराज, कथा वाचक कृष्ण कुमार शास्त्री, पॅरा टेनिस प्लेअर जितेंद्र कुमार गुप्ता, केअर इंडिया हेल्थ केअर संचालक आनंद सरोनगी, मेकअप आर्टिस्ट सुमन उनके सहयोगी, सचिन रणसिंग, सामाजिक कार्यकर्ता एवंम पत्रकार महाराष्ट्र प्रोग्राम में शामिल हुए और प्रोग्राम में सभी सहभागियों के हौसले को भी बढ़ाया .सहयोगी संस्था ईगल.स्पेसिअल एब्लड राईडर्स ,भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कमेटी ,श्री राधा कृष्ण मंदिर गौशाला , कृष्णा वेलफेअर सोशल ट्रस्ट ,श्री प्रीतम धाम दशमेश घाट चैरिटेबल ट्रस्ट , साइट विजन हेंडीकैप्पड वेलफेअर सोसाइटी ,जीरो फाउंडेशन ने भी अहम भूमिका निभाई.गीतांजलि टीम से संतोष. कुमार ,पवन कुमार , मनोज, रोहित, राहुल, राजू, महेश कुमार,डॉ. कुसुम,रिया,जफर,जूली ,ज्योति, सविता, ममता, बांगा दीदी,रितेश,भँवर सिंह. की बहुत अहम भूमिका रही