गुरुग्राम – कोक्रिकेट टूर्नामेंट ‘होवज्ज़ट’के ग्रांड फिनालेऔर किड्स कार्निवाल का शानदार आयोजन किया गया इस भव्य समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी श्री बिशन सिंह बेदी जी  और अभिनेता श्री अंगद बेदी जी तथा प्रमुख अर्थशास्त्री, प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट डॉ. गुरमीत एस. ग्रेवाल जी ने‘होवज्ज़ट’ के ग्रांड फिनाले कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर ज्ञानंदा विद्यालय के माननीय सभापति डॉ.अशोक गुप्ता जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री.नकुल गुप्ता जी, विद्यालय प्राचार्या डॉ. दीपिका राठी जी भी उपस्थित रहें इस कार्यक्रम  में बारह टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला रहा जिसमें बारी- बारी से सभी टीमों ने अपनी पारी खेली और शानदार प्रदर्शन किया  लेकिन इंडियाबुल्स और लुम्बिनी फाइनल तक अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई ग्रांड फिनाले में भी दोनों टीमों के बीच ज़ोरदार मुकाबला रहा जिसमें इंडियाबुल्स की टीम ने शानादर जीत हासिल की मैच की समाप्ति के उपरांत मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरित कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया और सभी को बताया कि खेल भावना एक दृष्टिकोण है, जो ईमानदारी पूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार और सत्यनिष्ठा दिखाने तथा जीत या हार में बड़प्पन के प्रदर्शन की प्रेरणा देता है। खेल भावना एक आकांक्षा या लोकाचार को अभिव्यक्त करती है कि गतिविधि का आनंद खुद गतिविधि ही उठाए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं नें मुख्य अतिथियों के साथ क्रिकेट से संबंधित विशेष प्रश्नोतरी भी की कार्निवाल में बच्चों और बड़ों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों और स्वादिष्ट फ़ूड स्टाल लगाए गए जिसका खेल मैदान में उपस्थित सभी जनों और बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया यह आयोजन दिल्ली एन.सी.आर. का सबसे भव्य कार्निवाल रहा विद्यालय संगठन द्वारा वहाँ उपस्थित सभी बच्चों और गणमान्य व्यक्तियों का हौंसला बढ़ाते हुए संदेश दिया गया कि  ज्ञानंदा विद्यालय जिस तरह शिक्षा और खेलों क्षेत्र में अपनी ऊँचाइयों को छू रहा है भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा