देहरादून- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परमाणु संस्थान के छात्रों का डिफेन्स परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। हाल में ही जारी एयरफोर्स डिफेन्स परीक्षा में आये रिजल्ट के अनुसार संस्थान की भव्या थापा ने एयरफोर्स एक्स और वाई दोनों ग्रुप में जबरदस्त सफलता प्राप्त की इसके अलावा दिव्या मेहता ने एयरफोर्स एक्स ग्रुप में कामयाबी हासिल की। यही नहीं मानसी राना, तनु चौधरी तथा कुमारी स्नेहा ने भी एयरफोर्स वाई ग्रुप में सफलता हासिल करके संस्थान का नाम रोशन किया है इसके अलावा शशांक शर्मा , राजन कुमार, जसवंत कुमार, कुमारी गीतिका इत्यादि द्वारा भी डिफेन्स परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है। सभी छात्रों के अनुसार इस सफलता के लिए उनके द्वारा की गयी कड़ी मेहनत ,अनुशासन तथा अनुभवी शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन जिम्मेदार है। परमाणु संस्थान के संस्थापक के अनुसार छात्रों को रोजाना ग्राउंड ट्रेनिंग, दैनिक एग्जाम टेस्ट ,डाउट सेशन,एक्स्ट्रा क्लासेज ,कोर्स अनुसार स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध है जिसकी वजह से ही परमाणु संस्थान के छात्रों को इस तरह की जबरदस्त सफलता संभव हासिल हो सकी है। परमाणु संस्थान के एक छात्र के अनुसार यह संस्थान पढाई के अलावा एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी में भी जबरदस्त प्रयास करता है जिस वजह से पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट में काफी सुधार हुआ है। इसके अलावा एसएसबी पाठ्यक्रम का भी पूरा ध्यान संस्थान के अनुभवी शिक्षकों द्वारा रखा जा रहा है। जिसमे स्क्रीनिंग टेस्ट ,ग्रुप डिस्कशन , जीटीओ ट्रेनिंग ,इंटरव्यू स्किल को अच्छा करने में काफी मदद मिलती है। जिसका पूरा श्रेय परमाणु संस्थान के बेहतर सिस्टम व् अनुभवी टीम को भी जाता है।