जम्मू- कोविड-19 की तीसरी लहर के कमजोर पडऩे के मद्देनजर जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा दिए गए शिक्षण संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से खोलने के आदेश के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार को प्रत्यक्ष कक्षाएं बहाल हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू एवं अन्य जिलों में सोमवार सुबह नौंवी से बारहवी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल की वेशभूषा में टीकाकरण प्रमाण पत्रों के साथ विद्यालय जाते हुए देखा गया। रविवार को जारी एक आदेश में राज्य की कार्यकारी समिति ने कहा था कि 14 फरवरी से सभी विश्वविद्याल, महाविद्यालय , पोलीटेक्निक और आटीआई एवं विद्यालय नौंवी से बारहवी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कोविड उपयुक्त आचरण तथा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रत्यक्ष कक्षाएं चालू कर सकते हैं। हालांकि, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों समेत ज्यादातर शिक्षण संस्थान बंद रहे और संभावना है कि जरूरी इंतजाम करने के बाद एक -दो दिनों में वे प्रत्यक्ष अध्ययन-अध्यापन चालू कर सकते हैं।अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को निजी एवं सरकारी उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम थी, लेकिन आने वाले दिनों में इसके बढऩे की संभावना है।